बिलासपुर

राउंड टेबल इंडिया की फ्रीडम ड्राइव को फ़्लैग ऑफ किया मुख्य अतिथि पारुल माथुर नें…वहीं बिलासपुर राउंड टेबल 283, बिलासपुर लेडीज़ सर्कल 144 एवं बिलासपुर अमिगोस राउंड टेबल 300 के सदस्यों ने मिल कर दो मुहानी स्कूल लालखदान में सभी बच्चों को किया जूता वितरण।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए राउंड टेबल इंडिया की फ्रीडम ड्राइव पहल के तहत बिलासपुर पहुंची दोनों गाड़ियां जो 22000 किलोमीटर की यात्रा तय कर 328 टेबलिंग चैप्टर्स से मुलाकात करते हुए 16 दिसंबर को नेशनल एनुअल जनरल मीटिंग में रांची पहुंचेंगी।

इन दोनों गाड़ियों को बिलासपुर शहर से रायपुर के लिए फ्लैग ऑफ करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर की एस एस पी श्रीमती पारुल माथुर IPS होटल रेड डायमंड पहुंची। उन्होंने नेशनल चेयरमैन मनीष लखोटिया एवं एरिया चेयरमैन कुनाल अग्रवाल के साथ इन दोनों गाड़ियों को अपने हांथो से फ्लैग ऑफ किया।

फ्लैग ऑफ के पश्चात बिलासपुर राउंड टेबल 283, बिलासपुर लेडीज़ सर्कल 144 एवं बिलासपुर अमिगोस राउंड टेबल 300 के सदस्यों ने मिल कर दो मुहानी स्कूल लालखदान में सभी बच्चों को जूता वितरण किया।

इस प्रोजेक्ट में चेयरमैन मनीष लखोटिया, एरिया चेयरमैन कुनाल अग्रवाल एरिया वाईस चेयरमैन सुमित बरड़िया, एरिया सेक्रेटरी सयाल लुनिया, फ्रीडम ड्राइव कन्वेनर धनराज बैनर्जी, सी एस आर कन्वेनर अमित बरड़िया, पास्ट एरिया चेयरमैन प्रतीक पितालिया, गगनदीप सिंह, बिलासपुर राउंड टेबल 283 चेयरमैन गौरव त्रिपाठी, सचिव नवदीप सिंह अरोरा, पास्ट चेयरमैन अंचित भंडारी, महितोष सराफ, नवदीप सिंह छाबड़ा, जितेंद्र वाधवानी, मनीष उभरनी, कुशल शाह एवं बिलासपुर अमिगोस राउंड टेबल 300 के अध्यक्ष आकाश गोविंदानी सचिव प्रिंस सचदेव रजत अग्रवाल एवं बिलासपुर लेडीज़ सर्किल 144 की चेयरपर्सन गिन्नी कौर छबड़ा, सचिव लिसा कृपलानी, पास्ट चेयरपर्सन खुशबू शाह, साइना उभरनी एवं अन्य साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button