शिशु रोग विशेषज्ञों की राज्यस्तरीय कार्यशाला का भव्य आयोजन…डॉ नमिता श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ सचिव अवॉर्ड से सम्मानित।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। गत दिवस 15 और 16 अक्टूबर को बिलासपुर शिशु अकादमी एवं छत्तीसगढ़ शिशु अकादमी के संयुक्त
तत्वाधान में शिशु रोग विशेषज्ञों की राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ के बाहर के कई प्रसिद्ध शिशु रोग चिकित्सकों ने भाग लिया। इसमें बिलासपुर ब्रांच को सर्वश्रेष्ठ सोशल कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया तथा संस्था की सचिव डॉ नमिता श्रीवास्तव को उनके
उत्कृष्ट कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ सचिव अवार्ड प्रदान किया
गया।
इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर परिचर्चा की
गई। कार्यक्रम की मुख्य थीम शिशु मृत्यु दर को कम
करने पर केंद्रित थी। डा नमिता श्रीवास्तव ने बच्चों में खराब स्कूल प्रदर्शन के कारणों एवम् निदान पर परिचर्चा की। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ शिशु अकादमी के अध्यक्ष डा अशोक मेहता, बिलासपुर शिशु अकादमी के अध्यक्ष डा राकेश नहरेल, डा राकेश साहू, डा देवरस, डा संगीता जोशी सहित कई गणमान्य चिकित्सक उपस्थित थे।