पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर की पहल से पीड़ित को वापस मिले 10 लाख रूपये
खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। आवेदक जयंतो चक्रवर्ती, दिनांक 21 अप्रैल, 2022 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत पत्र प्रस्तुत किया कि खाद्य निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दिलाये जाने का झांसा देकर उससे रूपये 10 लाख की ठगी कर ली गई है।
पुलिस महानिरीक्षक डांगी द्वारा उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्यालय में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुशीला टेकाम को शिकायत की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर श्रीमती टेकाम द्वारा दोनों पक्षों को तलब कर जॉच किया गया, इस दौरान अनावेदक द्वारा आवेदक को 10 लाख रूपये लौटा दिया गया।
आवेदक इससे संतुष्ट होकर पुलिस महानिरीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शिकायत पर आगे किसी प्रकार की कार्यवाही नही चाहने संबंधी निवेदन किया गया ।