भिक्षा मांगने की आड़ में अपराध!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। भिक्षा मांगना एक सामाजिक बुराई है अब भीख मांगने की आड़ में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है हैरत की बात यह है कि इस कार्य को महिलाओं द्वारा छोटे बच्चों को साथ लेकर अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कोटा थाना अंतर्गत सामने आया।
पुलिस जानकारी अनुसार दिनांक 28.04.2022 के प्रातः मोबाइल के माध्यम से कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा को सूचना मिला की 03 महिला ,02 बच्चों के साथ भीख मांगनें की आड़ में चोरी कर रहे हैं।
सूचना पर तत्काल नाका चौक कोटा के पास घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम को मोटरसाइकिल से गली मोहल्ले में तैनात कर घेराबंदी की गई।
नाका चौक कोटा में तीनों महिलाएं एवं दो बच्चे भागने के फिराक में ऑटो, बस के इंतजार में खड़े थे मौके पर कोटा पुलिस द्वारा 3 महिलाओं जिनका नाम 1. सूकति सुबल पति विनोद सुबल 2. सपना देवी पति पाल बाबू 3. सुधा देवी पति नवीन तीनों रेलवे स्टेशन के पास बिलासपुर निवासी होना बताया गया थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तब चोरी किए गए माल मशरूका 2 नग चांदी की चूड़ी 1 नग सोने की फुल्ली एक नग मोबाइल नगदी रकम 1200 जुमला कीमती ₹22600 को पेश किया गया, जिसे जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर एवं दो बच्चे को अभिरक्षा में लेकर विधिवत कार्यवाही किया गया।
उक्त मामले की संपूर्ण कार्यवाही में कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, उपनिरीक्षक हेतराम सिदार, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरावी, आरक्षक गोविंदा जायसवाल, मिथलेश सोनवानी, हरनारायण नेटी, चंदन मानिकपुरी, अंकित जायसवाल का विशेष योगदान रहा है।