सट्टा खिलाते एक युवक गिरफ्तार!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग (संक्षिप्त में IPL) भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित ट्वेन्टी ट्वेन्टी ओवर वाली क्रिकेट प्रतियोगिता है। सटोरियों नें इस पर जीत-हार का दांव लगा सट्टा खिलाने जैसा काम कर रहे है जो कानूनन गैर कानूनी है। लोग एक का आठ गुना रुपया पाने की लालच में अपना सब कुछ दांव पर लगा रहे हैं। इस काम को भले ही चोरी छिपे किए जाने की बातें सामने आती हैं लेकिन इस अवैध पेशे से जुड़े बड़े लोग कभी पकड़े नहीं जाते सिर्फ छोटे मोटे खाईवाल को गिरफ्तार कर पुलिस पीठ थपथपा लेती है।
कल ही सरकंडा पुलिस नें सट्टा के विरुद्ध एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 29.4.2022 को ग्राम खम्तराई मे आईपीएल सट्टा खिलाते हुए ग्राम खम्तराई स्थित नहर पुलिया के पास आरोपी कमल पटेल पिता पंचराम पटेल उम्र 35 साल को मोबाइल मे लाईन बनाकर सट्टा खिलाते पकड़ा गया. जिसके पास से 4000 रुपये नगद तथा सट्टा पट्टी प्राप्त हुआ. जिस पर से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गयी.
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही में सरकंडा के प्र.आर विकास सेंगर, आर. प्रमोद सिहं, सोनू पाल, तदबीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।