Uncategorizedबिलासपुर

सौ दिवसीय पठन उत्सव के साथ विकासखंड बिल्हा में कौशल मेला का हुआ भव्य आयोजन…

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। शासकीय प्राथमिक शाला बंधवापारा,शासकीय प्राथमिक शाला रामनगर इमली भाटा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंधवापारा,कन्या शाला सरकंडा के संयुक्त तत्वाधान में सौ दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल मेले का आयोजन चंद्रमौली मंदिर परिसर बंधवापारा में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिल्हा विकास खंड शिक्षा अधिकारी राठौर विशिष्ट अतिथि बिल्हा विकासखंड शहरी स्रोत समन्वयक क्रांति साहू जिला एफ.एल.एन. प्रभारी अनिता राज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।पिछले दो वर्ष कोरोना काल के कारण छात्रों के पढ़ाई का जो नुकसान हुआ था उसकी भरपाई करने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में से एक सौ दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल के माध्यम से छात्रों में दक्षता लाने के लिए किस प्रकार से यह कार्यक्रम संचालित किया गया और किस तरह से विद्यार्थियों में कौशल विकास किया जा रहा है इस पर प्रकाश डालते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पालक शाला विकास समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों को विस्तार से बताया।कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य और छात्रों में दक्षता विकास पर प्रकाश डालते हुए बिल्हा विकासखंड शहरी स्त्रोत समन्वयक क्रांति साहू ने बताया कि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान जो हुआ है उसकी भरपाई के लिए अंगना में शिक्षा, सरल कार्यक्रम इसी तरह से आंगनबाड़ी के साथ बाल वाटिका और पठन एवं गणितीय कौशल कार्यक्रम चलाकर के विद्यार्थियों में दक्षता विकास हेतू यह सब कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिला प्रभारी श्रीमती अनीता राज ने बच्चों से भाषा विषय पर अलग-अलग कहानियां अनुच्छेद पठन कराकर एवं गणित के अन्य सवाल जैसे आकृति, भिन्न ,सम संख्या, विषम संख्या,शब्दों से अंकों में,अंकों से शब्दों में का अभ्यास करा कर के पालक एवं समुदाय के बीच में इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम में शा. प्राथमिक शाला बंधवापारा के प्रधान पाठक अश्वनी तिवारी शासकीय प्राथमिक शाला रामनगर के प्रधान पाठक विकास शर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंधवापारा के प्रभारी प्रधान पाठक विश्वकर्मा ने भी इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर अपने विचार प्रकट किए।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कन्या शाला सरकंडा संकुल के शैक्षिक समन्वयक सस्मिता शर्मा ने बच्चों,पालकों एवं मेले में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को बच्चों में दक्षता हासिल करने और विषय आधारित गतिविधियां करा करके इस पूरे कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर एक प्रस्तुतीकरण देकर पूरे कार्यक्रम को रोचक बनाने का सफल प्रयास की।इस मेले में बंधवापारा इमली भाटा रामनगर कन्या शाला सरकंडा माध्यमिक शाला बंधवापारा के विद्यार्थी उनके पालक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम में बिजौर संकुल से आए हुए सी ए सी मनोज ठाकुर ने सौ दिवसीय पठान एवं गणितीय कौशल के संबंध में अपने विचार प्रकट किए।सौ दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल में जिला एवं ब्लाक स्तर पर कार्य कर रहे हैं पीएलसी सदस्य पवन कुमार वैष्णव और निशा अवस्थी ने भी अपने विचार प्रकट कर इस पूरे कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में माध्यमिक शाला बंधवापारा प्राथमिक शाला बंधवापारा ,कन्या शाला सरकंडा, रामनगर ईमलीभाटा के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button