Uncategorized

“सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़” के बैनर तले “अर्शदीप चंचल” बने तखतपुर ब्लाक के अध्यक्ष… उपाध्यक्ष पद पर “राजेश सोनी” को मिली जिम्मेदारी।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर।तखतपुर-सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता सहित संघ के पदाधिकारी रविवार को विकास खण्ड तखतपुर के प्रवास पर पहुँचे। सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के संस्थापक देवदत्त तिवारी जी एवम प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता जी के नेतृत्व में एवम साथ आए वरिष्ठ पत्रकार एवम लेखक उमाकांत मिश्रा,बिलासपुर रिपोर्टर वेबन्यूज के प्रधान संपादक विनय मिश्रा,खास खबर के संपादक सतेंद्र वर्मा जी की उपस्थिति में संघ के सदस्यों की बैठक खपरी विश्रामगृह में हुई,गहन चर्चा एवं स्थानीय पत्रकार साथियों से विचार विमर्श के पश्चात संगठन की नई ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। उपस्थित स्थानीय पत्रकार साथियों की सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष अर्शदीप चंचल,उपाध्यक्ष राजेश सोनी एवम सचिव, संजीव पांडेय को बनाया गया। बैठक में उपस्थित पत्रकार साथियों द्वारा संगठन का विस्तार करने व सदस्यता के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता जी ने कहा कि पत्रकारों के कल्याण के लिए हर सम्भव प्रयास व कार्य करने के उद्देश्य से यह संगठन बनाया गया है। शहरी सहित ग्रामीण पत्रकार साथियो को साथ आने का आह्वान किया गया। सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के संस्थापक देवदत्त तिवारी जी ने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बाद प्रजातान्त्रिक शासन व्यवस्था में पत्रकारिता चौथे स्तम्भ के रूप में स्थापित है जिसकी बुनियाद पर एक लोकतान्त्रिक ढांचा खड़ा है। भारत की लोकतान्त्रिक व्यवस्था में प्रेस के पास अभिव्यक्ति की असीमित माध्यम व शक्तियां है जिसके चलते प्रजातंत्र को सफल बनाने के लिए हम सभी पत्रकार का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। निष्पक्ष पत्रकारिता का एक ही धर्म है और पत्रकार सिर्फ सत्य का पक्षकार हो सकता है। नवनियुक्त अध्यक्ष ने संघ को सक्रिय व जागरूक रखने रखने प्रत्येक माह संघ की बैठक रखने का निर्णय लिया गया साथ ही पदाधिकारियों द्वारा दिए गए उत्तरदायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने का संकल्प लिया। बैठक में सम्मानित पत्रकार साथी श्री पी बेनेट,बबलू पाठक,संजीव पांडेय,रंजीत इच्छपुरानी,अरविंद मुच्छल,गौतम,गोविंद सिंगरौल राजेन्द्र प्रजापति , की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button