Uncategorizedबिलासपुर

NGT रोक के बाद भी नदी से निकल रही रेत…खनिज अधिकारी झांकने भी नहीं जाते ! देखिए वीडियो

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। एक ओर जीवनदायिनी अरपा नदी को बचाने की मुहिम शुरू है दूसरी ओर NGT की रोक के बाद भी अरपा नदी से रेत का उत्तखनन जारी है।

लोगों का आरोप है कि खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नदी में स्थापित घाट में झांकने भी नहीं आते। रोक के बाद भी रेत चोर 250 रु प्रति ट्रिप रेत की अवैध वसूली कर रहे हैं। नदी में ट्रेक्टरों का हुजूम खनिज अधिकारी और रेत चोरों के बीच सांठगांठ की चुगली करता है।

खनिज निरीक्षक ऑन रोड(नदी में नहीं) दो चार ट्रेक्टर पर कार्यवाही कर अपनी ड्यूटी पूरी करते हैं।

ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि खनिज अधिकारी रेत घाट याने नदी जाकर कार्यवाही क्यों नहीं करते?

मीडिया की जानकारी दिए जाने के बाद ही खनिज अधिकारी कुम्भकर्णीय नींद से जागते क्यों हैं?

मीडिया द्वारा नदी से हो रही रेत चोरी की जानकारी तीन खनिज अधिकारी को दिए जाने की बात रेत चोरों को किसने बतलाया?(करेंगें खुलासा)

क्या खनिज विभाग का कोई अधिकारी या पूरा विभाग ही रेत चोरों से मिला हुआ है?

किसके आदेश पर नदी से रोक के बाद भी 250 रुपए प्रति ट्रिप रेत का वसूला जा रहा है खनिज महकमा उनके खिलाफ अपराध दर्ज क्यों नहीं करा रहा?

नदी से बंद रेत घाट जाने वाले मार्ग को काट कर बंद क्यों नहीं कर रहा खनिज विभाग?

क्या कहते हैं नदी पर रेत लेने आए ट्रेक्टरों के ड्राइवर और मालिक?

क्या कहते हैं नदी में बेखौफ मशीन से अवैध रेत निकालने वाले?

कौन है वह शख्स जो नदी पर घुसने वाले मीडिया कर्मियों पर रखता है नजर?

क्रमशः ……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button