फ़र्जी स्थानांतरण आदेश मामले में आया नया मोड़…मास्टरमाइंड “कश्यप” और व्याख्याताओं के खिलाफ अपराध दर्ज कराने की हो रही तैयारी!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सुशासन तिहार के बीच बिलासपुर शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दो जिले जांजगीर और सूरजपुर से तीन व्याख्याताओं का फ़र्जी स्थानांतरण आदेश जनवरी वर्ष 2025 में ऐसे समय बिलासपुर जिले के लिए जारी किया जाता है जब प्रदेश भर में स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा होता है। वहीं कश्यप के व्हाट्सएप में आए आदेश की कॉपी लेकर जिला जांजगीर और सूरजपुर से जिला शिक्षा कार्यालय बिलासपुर में आए व्याख्याताओं को अलग अलग स्कूलों का ज्वाइनिंग आदेश दे दिया जाता है।
जॉइनिंग के तीन महीने की तनख्वाह झोंकने के बाद अचानक जिला शिक्षा अधिकारी का एक आदेश आता है कि स्थानांतरण आदेश फर्जी है।
फिर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा व्याख्याताओं पर बिना कोई कार्यवाही के, निरस्तीकरण आदेश संबंधित प्राचार्य को जारी कर दिया जाता है और लेक्चरों को बिना मांगे नसीहत दी जाती है अपने मूल शाला चुपचाप वापस लौट जानें की,आखिर क्यों?
सूत्रों के हवाले से खबर निकल कर आ रही है कि आज जांजगीर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दो व्याख्याताओं ने अपने पूर्व शाला में उपस्थिति देने पहुँचे हैं।
व्याख्याताओं द्वारा पूर्णतः फ़र्जी स्थानांतरण आदेश से जिला के अन्य स्कूल में जोइनिंग के 4 महीने बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थानांतरण आदेश को पूर्णतः फ़र्जी आदेश बतलाते हुए निरस्तीकरण आदेश का जारी कर व्याख्याताओं को मूल शाला में वापस लौट जाने का आदेश जारी करना,बिना किसी कार्यवाई के, जिला शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े करते नजर आता है।
फर्जी स्थानांतरण आदेश लेकर आने वाले व्याख्याताओं के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा क्यों नहीं की गई? यह सवाल खड़े होता है।
यह जानने की कोशिश भी नहीं कि गई कि फ़र्जी स्थानांतरण आदेश के पीछे मास्टर माइंड कौन था? अपराध तो हुआ।
राजधानी से फर्जी स्थानांतरण आदेश लेकर आने वाले मास्टरमाइंड”कश्यप” को बचाने की कोशिश कौन कर रहा है शिक्षा विभाग/ व्याख्याता, यदि दोनों नहीं तो, क्या विभाग प्रमुख व्याख्याताओं और कश्यप के खिलाफ अपराध दर्ज करायेंगे!
खबर खास शीघ्र ही खुलासा करेगा कि फर्जी स्थानांतरण आदेश मामले में कश्यप की भूमिका क्या थी,व्याख्याताओं नें कितने रुपए में फर्जी स्थानांतरण आदेश सौदा किया था। इसके लिए कितने लाख रुपए का लेन देन हुआ? कब हुआ? कहाँ हुआ? क्या पेटीएम का प्रयोग किया गया?
फर्जी स्थानांतरण आदेश का भंडाफोड़ होने के बाद कश्यप नें व्याख्याताओं से क्या बात की,मुलाकात की?
व्याख्याताओं के नाम क्या हैं? कहाँ पदस्थ हैं?
फ़र्जी स्थानांतरण आदेश मामले में कश्यप के सहयोगी कौन कौन थे।?
वर्तमान में पूरे इस फर्जीवाड़े का मुख्य सूत्रधार (मास्टर माइंड)कश्यप कहाँ का निवासी है और कहाँ एक शिक्षक के रूप में पदस्थ है?