फुटपाथ और सड़क पर बेखौफ बिक रहा ईटली और डोसा…सवाल लचर व्यवस्था का!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। ये न्यायधानी है साहब यहाँ सरकंडा थाना क्षेत्र से कुछ दूरी में मुख्यमार्ग पर सड़क किनारे, फुटपाथ पर ढेर सारे लोगों की भीड़ देख लगा कि कोई दुर्घटना हो गई है लेकिन नहीं, देखा तो वहां पर एक ईटली का ठेला लगा हुआ था जिसका नाम जय श्री राम नाम लिखकर ग्राहकों को ईटली, डोसा और सांभर बड़ा बेचा और परोसा जा रहा था।
ठेला में ग्राहकों का हुजूम फुटपाथ पर लगे होने से बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे और सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी मोटरसाइकिल आवागमन को बाधित करते नजर आ रहे थे लेकिन जिम्मेदार कानून के रखवाले पुलिस का अपनी जिम्मेदारी पर ना होना या थाना से महज कुछ दूरी पर पुलिस मूकदर्शक बने रहना भी सवाल खड़े करता नजर आ रहा था।
यहाँ पर ईटली, डोसा और सांभर बड़ा खरीदने आए खड़े खड़े खा रहे ग्राहकों की भीड़ और बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़े वाहन की ओर चार पहिया और दुपहिया वाहन चालकों का ध्यान बरबस ही हुजूम की ओर खींच रहा था मानों कोई दुर्घटना घट गई हो,इसका अंदेशा प्रतिदिन सुबह से बना रहता है।
निगम प्रशासन की अनदेखी फुटपाथ पर जय श्री राम नाम का ठेला,और नियम कायदों से बेखौफ संचालक दुकानदार की दबंगई को दर्शाता है। वहीं नगर निगम के कर्मचारियों एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन मौन स्वीकृति होना भी नियम कायदों का पालन ना कराए जाने पर सवाल खड़े करता नजर आता है।
बहरहाल स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि समय रहते कोई ठोस व्यवस्था बनाए, नहीं तो किसी बड़ी दुर्घटना के बाद कोई ठोस कदम उठाया जाना बेमानी होगा।