विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी का दौरा हुआ बेअसर साबित…प्रधान पाठक नें बच्चों को मध्यान भोजन के बाद दे दी छुट्टी! सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल…मामला विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय बिल्हा का।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। ये तसवीर है बिल्हा विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय के प्राथमिक शाला बम्हनी खुर्द की, ग्रामीणों के अनुसार आज सरकारी शिक्षक समय पर स्कूल आए और एक नहीं दो दो शिक्षक स्कूल आए फिर मध्यान भोजन के बाद स्कूल की छुट्टी कर चले गए। ग्रामीणों को नहीं मालूम स्कूल की छुट्टी कर अचानक कहाँ चले गए गुरुजी।
प्रधान पाठक महोदय से हमनें फोन लगा कर पूछा तो उन्होंने कहा कि कर्मा हाई स्कूल में मेगा मीटिंग था…विधायक भी आए थे स्कूल बंद कर मीटिंग में आने के लिए संकुल समन्वयक नें कहा था सो बंद कर दिया स्कूल। सरकारी नियम कायदे के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सब छोटी छोटी बातें हैं, होती रहती हैं।
हम अपने पाठकों को बता दें कि इस क्षेत्र में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा सुनीता ध्रुव हैं इन्होंने पिछले महीने की 4,19,और 24 तारीख को सितम्बर में तीन बार इस क्षेत्र दौरा किया है बावजूद इनके दौरे से व्यवस्था में सुधार का नहीं होना इनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता नजर आता है।
बहरहाल देखना होगा कि सरकारी स्कूल शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा क्या कुछ कदम उठाया जाता है।