बिलासपुर

कोटा थाना क्षेत्र में हुई अनोखी चोरी!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। आपने चोरी के विषय में अनेक बार सुना होगा पढ़ा होगा कि चोरों नें फला के घर से की लाखों रुपए के जेवरात की चोरी, लेकिन ये चोरी का मामला थोड़ा जुदा है यहां चोरों नें जेवर, गहना,रुपए पैसे नहीं बल्कि तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के तीरों की चोरी कर ली है।

कोटा थाना क्षेत्र के शिवतराई (तीरंदाजों का गांव) स्थित तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र से चोरों ने खिलाड़ियों के एक दो नहीं बल्कि पूरे 108 तीर की चोरी कर ली है। कोच ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार कोटा के शिवतराई में रहने वाले ईतवारी राज(50) सीएएफ के जवान हैं। राज्य शासन ने उन्हें शिवतराई स्थित तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का कोच बनाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि प्रशिक्षण केंद्र के एक कमरे में खिलाड़ियों ने अपने तीर रखे थे। मंगलवार की रात 11 बजे से सुबह चार बजे के बीच अज्ञात चोरों ने खिड़की से घुसकर खिलाड़ियों के कुल 108 तीरों की चोरी कर ली है। कोच की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

चल रही थी नेशनल गेम की तैयारी

कोच इतवारी राज ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ी नेशनल गेम के लिए तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही उनकी टीम जम्मू कश्मीर में होने वाले राष्ट्रीय तीरंदाजी स्पर्धा में शामिल होंगे। तीरों की चोरी होने के कारण खिलाड़ियों को तैयारी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके लिए बिलासपुर से प्रशिक्षण केंद्र से तीर मंगाए गए हैं। इससे खिलाड़ी तैयारी करेंगे।

फिलहाल कोटा पुलिस तीर चोरी करनें वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस अनोखी चोरी के चोरों के पतासाजी में जुट गई है उम्मीद है कोटा पुलिस शीघ्र ही तीर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने में कामयाब होगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button