बिलासपुर कलेक्टर की सोच को सलाम…

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय में लगने वाले जनदर्शन में अपनी समस्या और शिकायत लेकर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए किसी कलेक्टर ने यदि गरीबों के विषय में सोचा है ,तो वह हैं जिले के मुखिया अवनीश शरण। आगुन्तकों का कहना है कि बिलासपुर कलेक्टर नाम के ही नहीं बल्कि काम के भी हैं। वो शिकायत को गंभीरता से सुनते हैं और आवेदन को पढ़ते हैं। फिर थोड़े दिनों के इंतजार के बाद न्याय मिलता है।
कई ऐसे लोग भी होते हैं जो कलेक्टोरेट कार्यालय में लिखित समस्या लेकर नहीं आते,मौखिक रूप से कलेक्टर को बतलाते हैं ऐसे लोगों के लिए कलेक्टर नें निःशुल्क टायपिंग की व्यवस्था की है ताकि वे अपनी समस्या लिखित रूप से दे सकें।
कलेक्टर कार्यालय में लगा सूचना पटल बरबस ही आपका ध्यान आकर्षित कर लेगा।
दूर दराज क्षेत्र से आए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क टायपिंग सुविधा मिलना बड़ी बात है। गरीब और अशिक्षित लोगों ने कलेक्टर के इस कार्य की तारीफ की है।
ये तो सच है कि बिलासपुर जिले के कलेक्टर आम जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है। अधिकारियों को टीएल की बैठक में दिशा निर्देश के साथ साथ गलती होने पर फटकार भी लगाई जाती है। बावजूद इसके ग्रामीण इलाकों से कलेक्टर के कार्यालय तक शिकायतों का आना अधीनस्थ अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है।