बिलासपुर

“संस्कृत” भाषा पढ़ने वालों का होगा भविष्य उज्ज्वल- परमानन्द संस्कृत विद्यालय गोरखपुर जिला।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। हाल ही में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर के अध्यक्ष श्री डॉ. सुरेश शर्मा, श्री लक्ष्मण साहू जी प्रभारी सचिव छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर, के आतिथ्य में नवप्रवेशी छात्रों का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा जी ने संस्कृत के महत्व को बताते हुए कहा कि संस्कृत में ही वर्तमान छात्रों का भविष्य उज्जवल है। हम सबको संस्कृत का अध्ययन करना चाहिए। हमारे सभी पौराणिक ग्रंथ संस्कृत भाषा में ही हैं। भारतीय वेदों में जो विज्ञान भरा पड़ा है उसे धरातल पर लाने के लिए संस्कृत पढ़ना अनिवार्य है। आज विदेशों में संस्कृत भाषा अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है। वहीं श्री लक्ष्मण साहू जी ने भी सभी संस्कृत छात्रों को प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। सभी आगंतुकों ने भी छात्रों को तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया।

संस्था के संस्थापक आचार्य स्वामी परमात्मानंद जी महाराज ने भी सभी नवप्रवेशी छात्रों को शुभाशीष प्रदान की । सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।

इस कार्यक्रम में आचार्य स्वामी परमात्मानंद जी महाराज, ॐअखण्ड राष्ट्र धर्म संस्थान के उपाध्यक्ष श्री संदीप जायसवाल, श्री संदीप सिंघई सदस्य, श्री हर्ष छाबरिया कार्याध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, श्री प्रकाशचंद्र नामदेव अध्यक्ष, श्री महेश शिवदासानी सचिव परमानंद संस्कृत विद्यालय गोरखपुर, श्री प्रदीप जायसवाल समाजसेवी, श्रीमती चित्राणी जायसवाल समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button