धमकी देकर मोबाईल और मोटरसाइकिल की लूट…लुटेरे गिरफ्तार

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। इन दिनों जिले में तेजी से अपराध और अपराधियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है, आए दिन जिले में लूट, बलात्कार,चोरी की घटनाएं और खबरें सामने आ रही है पुलिस मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है बावजूद इसके अपराध और अपराधियों की गिनती में इजाफा पुलिस प्रमुख के लिए गंभीर विषय हो सकता है।
हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 21.11.2021 को प्रार्थी शिव कुमार कौशिक नें रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने घर बेलमुण्ठी से सब्जी खरीदने अमोरा बाजार जा रहा था तकरीबन 11:30 बजे सकरी खार मेन दशरथ प्लाट के पास पहुंचा था कि पीछे तरफ से आ रही मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एन ए 9334 में बैठे लोगों नें मुझे रोकवा कर मारपीट का भय दिखाकर मेरा मोबाईल एवं मोटर सायकल कीमती 21000/ रूपये लूट लिया। उनका नाम सुरेन्द्र कौशिक पिता भवानी कौशिक तथा उसके साथ में विकास केवट पिता हरप्रसाद केवट साकिनान बेलगुण्डी बतलाया गया।
पुलिस द्वारा मोबाईल एवं मोटर सायकल कमांक सीजी 10 एएफ 7688 को लूट लिये की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं दिये गये निर्देश पर टीम बनाकर आरोपी का पता तलाश कर आरोपी को उनके गांव जाकर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया और लूट की संपत्ति बरामद की गई। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।