छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जादूगर “रमेश” पहुंचे जादूगर अजूबा का शो देखने…जादूगर अजूबा के मंच पर प्रसिद्ध जादूगर रमेश का भव्य सम्मान।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। तिलिस्मी दुनियां के सुपर स्टार जादूगर सम्राट अजूबा का शो न्यायधानी मे छा गया है और जिसने भी शो को देखा वो तारीफ करते नही थकता।
आज के शो में कोरबा निवासी इंटरनेशनल स्टार जादूगर रमेश अपनी टीम के साथ शो देखने पहुंचे जहां जादूगर अजूबा ने शो के दौरान अपने मंच पर स्मृति चिन्ह, शॉल, अभिनंदन पत्र, पुष्पाहार आदि द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया।
अपने संबोधन में जादूगर रमेश ने जादूगर सम्राट अजूबा के उत्कृष्ट प्रदर्शन और नए नए जादुई चमत्कार, लाइट ड्रेस आदि की सराहना करते हुए कहा कि जादूगर अजूबा ने अंडर वाटर डेथ चैलेंज मैजिक दिखाया जो इंडिया में दूसरा कोई जादूगर आज तक नहीं दिखा पाया है,शो में आधुनिक और पारंपरिक जादू का खूबसूरत मनमोहक मिश्रण है। यह शो एक पारिवारिक मनोरंजन है।
जादूगर अजूबा ने आज भी अपने दो घंटे के रहस्य रोमांच सस्पेंस और हास्य भरे शो में एक से बढ़कर एक हैरतंगेज जादू करतब दिखा लोगो का भरपूर मनोरंजन किया।