सीधी बात, नो बकवास!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कहते हैं कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए,स्वास्थ्य लाभ के लिए आप खेल खेलें, दौड़ें, पैदल चलें, योग करें इसलिए लोग शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल के मैदान जाते हैं ताकि शुद्ध वातावरण व स्वच्छता के बीच सुबह की हवा और लाखों की दवा में सांस ले सके। लेकिन यहां पसरी गंदगी और अस्वच्छ वातावरण को देखकर ऐसा लगता है कि कहीं लोग और बीमार ना पड़ जाएं।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं बिलासपुर जोन क्रमांक 7 राजकिशोर नगर अंतर्गत स्थित जिला खेल परिसर की जहां प्रतिदिन सुबह शाम सैकड़ों खेलने और घूमने के लिए लोग आते हैं ताकि उनका शरीर निरोग व स्वस्थ रहे।
लोग कहते हैं और तसवीर बोलती है कि जिला खेल मैदान के चारों ओर और दर्शक दीर्घा में पसरी गंदगी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के नाम पर चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान और जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की पोल खोलता नजर आता है।
बिलासपुर जोन क्रमांक 7 के जिम्मेदार तनख्वाह खोर जोन कमिश्नर इस खेल के मैदान में पसरी गन्दगी को लेकर कुम्भकर्णीय नींद में हैं उनका उदासीन रवैया यहाँ फैली गंदगी का एक ज्वलंत उदाहरण है।
इस खेल मैदान के सामने से रोजाना बहुत से जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं कुछ यहां आते भी हैं लेकिन आँखों में पट्टी बांध कर।
पसरी गंदगी देख ऐसा लगता है कि जनप्रतिनिधियों को बस चुनाव के दौरान ही जनता के स्वास्थ्य की चिंता होती है चुनाव के बाद पांच साल उन्हें ना तो जनता की परेशानियों कोई मतलब होता है ना ही उन्हें साफ सफाई से।
जरूरत है उपरोक्त सभी जिम्मेदार कर्तव्य का पालन ईमानदारी से करें क्योंकि सरकार अपने कर्मचारियों को तनख्वाह इसी बात की देती है।
अंत में बस इतना ही कि यदि जिम्मेदार इस खबर को पढ़ रहें हों तो कम से कम स्वच्छ भारत मिशन की लाज बनाएं रखें ताकि यहां सरकार और जनता के गुड बुक में उनका नाम और काम दर्ज हो सके।
भले ही विधान सभा चुनाव में विधायक जीत गए लेकिन इस खेल मैदान की बदहाली मुँह बाए अपने सवरनें का इंतजार कर रही है!
महीनों से गंदगी पसरे मैदान में स्वास्थ्य लाभ लेने आने वाले लोगों और स्थानीय जनता को यह बोलने का मौका नहीं मिले कि “हो गया चुनाव पांच साल फुर्सत”।