बिलासपुर
पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला टूटा…93 हजार रुपए की चोरी… पुलिस चोरों की तलाश में जुटी।

जुगनू तम्बोली की रिपोर्ट….
खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई चोरी,दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ कर,चोर गल्ले में रखा 93,910 रुपए लेकर फरार, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संकट मोचन चौबे नें तत्काल पुलिस को जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ जारी।
जानकारी के अनुसार बीते दिन रोजमर्रा की तरह ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संकट मोचन चौबे अपना काम निपटा कर ग्राहक सेवा केंद्र में ताला लगाकर अपने घर चले गए थे आज सुबह जब वह सेवा केंद्र पहुंचे तब शटर का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो लॉकर का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 93910 रुपए चोरी हो गए थे। उन्होंने तत्काल रतनपुर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है।