बिलासपुर

अयोध्या श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश का विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने पेण्ड्रा में भव्य शोभायात्रा निकाला हमारा ग्राम-अयोध्या धाम के उद्देश्य के साथ सभी मंडलों में अक्षत कलश वितरित किया गया

खबर खास छत्तीसगढ़/पेण्ड्रा / हमारा ग्राम अयोध्या धाम के उद्देश्य के साथ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के माध्यम से अयोध्या श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश की विशाल शोभायात्रा दुर्गा मन्दिर से निकाली गई जिसका समापन दुर्गा चौक पेण्ड्रा में हुआ और पेण्ड्रा 9 के मंडलों में अयोध्या श्रीराम मंदिर से पूजित अक्षत कलश का वितरण किया गया।

पेण्ड्रा के 9 मंडलों अमरपुर, बचरवार, बंधी, कोटमी, जिल्दा, आमाडांड ,बस्ती बगरा, कुड़कई, पतगवां, गिरारी, कारीआम मंडल ग्राम में अयोध्या राम मंदिर से पूजित अक्षत कलश वितरण किया गया। आगामी 1 से 15 जनवरी तक हर घर अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया अक्षत का वितरण किया जाएगा एवं आगामी 22 जनवरी के लिए सर्व हिंदू समाज को अक्षत देकर दीप जलाकर, रंगोली बनाकर, आतिशबाजी कर श्रीरामजी का स्वागत किया जाना है, जो कि हमारा ग्राम अयोध्या धाम के उद्देश्य को पूरा करना है।

इस पुण्य कार्य में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणव मरपच्ची, स्वामी कृष्णप्रपन्नाचार्य कामता महाराज, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, घनश्याम साहू, भागवत कथा वक्ता राजेंद्र कृष्ण पाण्डेय, बजरंग दल जिला संयोजक सागर पटेल, मातृ शक्ति जिला संयोजक प्रिया त्रिवेदी, कंचन सिंह, निखिल राजपूत, संतोषी साहू, सुधा पटेल, वंदना पांडे, राजा कश्यप, मुकेश जायसवाल, शिव गुप्ता, कीर्ति कुमार कश्यप, कृष्ण कुमार साहू, विशाल साहू, संतोषी साहू , लक्ष्मी राठौर, सरकारवैशाली पांडेय, प्रकाश साहू अमरपुर, विनय पांडेय, विमल मिश्रा, राम बहादुर सिंह, रमेश पाटकर सहित सैकड़ों की संख्या में राम भक्त उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button