८ अगस्त को हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं का एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन….. राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग…

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने बताया है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से संबंधित अधिवक्ता गण अधिवक्ता कक्षपरिसर में 8 अगस्त 2023 को एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे और राज्य सरकार से अपनी बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। उनकी मांग है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम अभिलंब लागू किया जाए साथ ही अधिवक्ता की मृत्यु पर उसके पारिवारिक जनों को मिलने वाली राशि बढ़ाकर 10 लख रुपए किए जाने की मांग को लेकर एक दिवसी सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमें आवाहन किया गया है की अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाएंगे ज्ञात हो की पूर्व में बीजेपी की सरकार के समय में ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के द्वारा वकीलों को वादा कर दिया गया था एवं अधिनियम का मसौदा भी तैयार किया जा चुका है किंतु उसके बाद भी राज्य सरकार के द्वारा अब तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू नहीं किया गया है जबकि पूर्व में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के आवाहन पर संपूर्ण राज्य के अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के द्वारा रायपुर में विशाल महारैली भी आयोजन किया गया था एवं उसके पश्चात दिल्ली स्थित जंतर मंतर में भी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
अधिवक्ता संघ के आवाहन पर एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया गया था उसके पश्चात रायगढ़ अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के मध्य और राज्य सरकार के मध्य बातचीत होने पर एवं आश्वासन दिए जाने पर आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था किंतु उसके बाद भी अब तक राज्य सरकार के द्वारा राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किए जाने से अधिवक्ताओं में भारी असंतोष व्याप्त है इसे देखते हुए हाईकोर्ट में हाई कोर्ट के अधिवक्ता एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।