एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…मांग पूरी नहीं होने पर 11 अगस्त को राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के द्वारा बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय परिसर में स्थित अधिवक्ता कक्ष में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को दोहराया है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान के अलावा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि शैलेंद्र दुबे केके सिंह मनोज मिश्रा अमरनाथ पांडे बृजेश सिंह लखन सिंह विजय साहू नसीमुद्दीन अंसारी संजीव साहू सुधीर कुमार वर्मा अविनाश साहू मिर्जा हफीज बेग, पंडित विजय कुमार मिश्र सी आर साहू अभिषेक पांडे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद दुबे महिला उपाध्यक्ष दीपाली पांडे जितेंद्र कुमार शुक्ला्, हर आशापुरनसिंह भाटिया सीके केसरवानी आंधीआदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के तमाम अधिवक्ताओंकी उपस्थिति में यह भी निर्णय लिया गया है आगामी शुक्रवार 11 अगस्त को पूरे राज्य के अधिवक्ता संघ से सहयोग लेकर के आंदोलन को राज्य मैं बढ़ाते हुए आगामी 11 अगस्त शुक्रवार को राज्य के सभी अधिवक्ता संघ में छत्तीसगढ़ राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट यथाशीघ्र लागू करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन प्रत्येक अधिवक्ता संघो के द्वारा किए जाने के संबंध में सहयोग हेतु लिखा जाएगा और सभी अधिवक्ता संघों के द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा एवं आगे आंदोलन को और बढ़ाया जाएगा और राज्य के सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर आंदोलन को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक कि राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं हो जाता है।