बिलासपुर

“ग्राहक” कर रहा ब्लैकमेल!एजेंट नें लगाया एक लाख रुपए मांगने का आरोप…पुलिस से की शिकायत।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोटा थाना अंतर्गत डाकघर एजेंट और ग्राहक से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है शिकायतकर्ता के अनुसार कोटा के विनोद श्रीवास नामक ग्राहक जो पोस्ट ऑफिस एजेंट को धमका कर एक लाख रुपये की मांग कर रहा है, जिसकी लिखित शिकायत एजेंट ने अनुविभागीय अधिकारी थाना कोटा से करते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

एजेंट की शिकायत के अनुसार कोटा निवासी विनोद श्रीवास नाका चौक में सैलून की दुकान चलाता है, वह अपने खाते की सम्पूर्ण रकम खाता पूरा होने के बाद पोस्ट ऑफिस से प्राप्त कर चुका है।

बाद में अक्टूबर 2020 में नया खाता खोलने के लिया कहा,तो इनका खाता पोस्ट ऑफिस में खोल दिया गया था। विनोद श्रीवास का पोस्ट ऑफिस से संबंधित खाते का कोई भी लेंन देंन नही है। नए खाते में इनके हर माह नियमित पैसा जमा हो रहा है।

विनोद श्रीवास के द्वारा 20 रुपया प्रति दिन के हिसाब से 600 रुपया महीना करोना काल मे जनवरी 2020 से सितम्बर 2020 तक उचन्ति पैसा 9 माह का दिया गया था।

जिसको एजेंट द्वारा कुल जमा रुपया 5400/- रुपया हिसाब करके वापस कर दिया गया था। चूंकि ग्राहक द्वारा उचन्ति में जमा रुपया को कुछ महीनों में वापस ले लेता है और अपने काम के लिए जोड़ता है। जिसका पोस्ट ऑफिस की जमा से कोई संबंध नही होता, कई व्यापारी ऐसे जमा करके अपना कर्ज चुकाते है।

विनोद श्रीवास द्वारा झूठी शिकायत की जा रही है, इस मामले में एजेंट से कोई लेंन देंन शेष नही है। एजेंट का कहना है कि विनोद श्रीवास द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक में उसके खिलाफ झूठी खबर डाल उसकी क्षवि को धूमिल कर,मीडिया को भी गलत जानकारी दे कर खबर लगवा रहा है। जो पूरी तरह से गलत है आपराधिक कृत्य है इस आसय कि शिकायत अनुविभागीय अधिकारी कोटा पुलिस विभाग से लिखित में की गई है।

फिलहाल शिकायत पुलिस अधिकारी के पास की गई है पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिरकार कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच,मतलब ग्राहक या ऐजेंट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button