आर आई पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप! पीड़ित नें एसडीएम से की लिखित शिकायत।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। करगीरोड कोटा राजस्व न्यायालय में एसडीएम के पास चौहद्दी बनाने के नाम पर एक व्यक्ति नें आरआई पर 2000 रुपये की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत पर जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
आवेदक रविन्द्र का का आरोप है कि मिनाक्षी तिवारी नजूल शाखा आरआई के द्वारा चौहद्दी बनाकर देने के एवज में आरआई नें 2000/- रूपये
रिश्वत कि मांग की है।
शिकायतकर्ता के शिकायती पत्र अनुसार रविन्द्र सिंह पिता स्व. श्री अजीत सिंह निवासी वार्ड नं. 08 पुरानी
बस्ती करगीरोड कोटा का आरोप है कि मेरे पिता जी स्व. श्री अजीत सिंह के नाम पर आबादी भूमि जिसका खसरा नं. 581, रकबा 102 वर्गमीटर है, जिसमें 52 वर्ग मीटर पर
मेरे पुत्र कमलजीत सिंह के नाम पर मिनाक्षी तिवारी (R.I) के द्वारा चौहद्दी बनाया गया है।
बची भूमि 55 वर्ग मीटर पर मेरा कब्जा है जो कि विष्णु कोटवार के द्वारा पंचनामा तैयार किया गया है। जिसकी चौहदी देने के लिए मिनाक्षी तिवारी (R.I) के द्वारा 2000/- रूपये की रिश्वत मांग कर मुझे आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
प्रार्थी नें एसडीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त मिनाक्षी तिवारी आरआई के खिलाफ की गई शिकायत की जांच कर उचित कार्यवाही करने कि मांग की है।