बिलासपुर

असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद…सरकारी स्कूल में घुसकर छात्र की बेदम पिटाई!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सरकार अच्छी शिक्षा देने के नाम पर अनेक योजनाएं चला रही है किंतु सरकार स्कूल और आसपास का माहौल सुधारने कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जिसके चलते आए दिन स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना होता जो कहीं ना कहीं अध्यनरत बच्चों में भय पैदा करता है। यदि स्कूल के आसपास असामाजिक तत्वों पर पुलिस लगाम लगाए और सुरक्षा की जिम्मेदारी ले तो शायद तनाव रहित शिक्षा बच्चों को हासिल होगी।

मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहतराई विकास खंड शिक्षा कार्यालय बिल्हा का है जहाँ सातवीं कक्षा के एक छात्र को बाहरी दो लड़कों नें पहले तो स्कूल परिसर के बाहर जमकर पिटाई की फिर स्कूल केम्पस के भीतर भी शिक्षकों के बीच बचाव के बाद भी लात घूसों से बुरी तरह पीटा।

स्कूल प्रबंधन नें इस बात की जानकारी अपने प्रमुख को देते हुए बच्चे का प्राथमिक उपचार करते हुए उसके पालक को खबर दी।

इस पूरे घटनाक्रम में स्कूल प्रबंधन नें पुलिस से सम्पर्क करना जरूरी नहीं समझा,जाहिर है घटना के बाद से स्कूल प्रबंधन भी डरा सहमा था।

जरूरत जागरूकता की है यदि समय रहते घटना की सूचना पुलिस को दी जाती तो भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति की संभावना कम हो जाती।

फिलहाल बच्चे के माता पिता के थाने जाकर रिपोर्ट लिखाए जाने की जानकारी स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा दी गई है आगे पुलिस क्या कुछ करवाई करती है देखना होगा।

स्कूल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी स्कूली बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा हेतु आगे आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button