बीच सड़क पर बर्थडे पार्टी मानते एक और बर्थडे बॉय गिरफ्तार…

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। इन दिनों युवाओं में जन्मदिन मनाने का नया ट्रेंड सामने आ रहा है जो हैरान और परेशान कर देने वाला है। नया ट्रेंड कुछ ऐसा है कि बर्थडे बॉय अपने दोस्तों के साथ बड़ी बड़ी गाड़ियों में आता है,सार्वजनिक रूप से बीच सड़क पर केक रखकर उसे तलवार रूपी हथियार से काटता है फिर शराब की बोतलें खुलती हैं बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है माहौल बनाकर हुड़दंग किया जाता है। ऐसा लगता है कि उन्हें ना तो कानून का भय है ना कानून के रखवालों का। आसपास के लोग दहशत में कुछ नहीं कहते, पुलिस कम्प्लेन नहीं करते। हमारी युवा पीढ़ी किस दिशा में जा रही है!
मामला सिविल लाईन थाने का है पुलिस कण्ट्रोल रूम से सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड इमलीपारा में बीच रोड में पटाखे चलाकर बर्थ डे पार्टी सेलिब्रेट किया जा रहा है. सूचना के तत्काल बाद सिविल लाइन पुलिस टीम हरकत में आई मौके पर पहुंच कर तलवार से केक काटते हुए आरोपी को पकड़ा और तत्काल थाना लाया गया।
पुलिस नें सार्वजनिक रूप से बीच रोड घेर कर जन्मदिन मनाने व तलवार से केक काटने वाले आरोपी सोहेल खान पिता मोहम्मद इकबाल उम्र 19 वर्ष गेवरा बस्ती थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा गिरफ्तार कर उसके पास से एक नग तलवार जब्त कर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की व रिमांड पर मान न्यायालय पेश किया गया।
पुलिसिया कार्यवाई के बाद भी बीच सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट किए जाने और अपराध पंजीबद्घ किए जाने के बाद भी बीच सड़क पर सार्वजनिक रूप से बर्थडे मनाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ऐसे मामले में पुलिस को चाहिए कि सभी थाना क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कराए जिससे पालकों और युवाओं तक एक संदेश जाए कि बीच सड़क पर जन्मदिन मनाना,हथियार से केक काटना अपराध की श्रेणी में आता है।