Uncategorizedबिलासपुर

मीठलबरा के गोठ…

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर के लाडले विधायक को विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी की खबर फ़ोटो लगाकर धड़ल्ले से वायरल हो रही है और होनी भी चाहिए उसमें गलत क्या है,भले बीते चार साल उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई लेकिन देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत को पार्टी द्वारा अब चरितार्थ किया जा रहा है।

खबर से पता लगा कि विधायक चार विधानसभाओं के पर्यवेक्षक बनाए गए,दीर्घकालिक अनुभवों और राजनीतिक क्षमता को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें दूसरे प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में चार विधानसभाओं का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

सवाल ये की बिलासपुर की जनता विधायक के अनुपस्थिति में अपना दुःख सुख किससे बटाने जाएगी। कोई तो हो जो उनकी पीड़ा को समझे। उनके लिए आवाज उठाए। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। अब ऐसे में कहीं विकास खोजने,ढूंढने,तलाशने वाले अपने लावलश्कर के साथ आए तो,उन्हें क्या जवाब देगी जनता! अब उनके आँसू कौन पोछेगा!

खैर विधायक नें भी पार्टी के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करनें की बात कही है।

विधायक का कहना है कि आलाकमान ने जो जवाबदारी दी है उसमें वे खरे उतरेंगे, इसके लिए वे भरसक प्रयास करेंगे।

अब भले ही उनके विधानसभा चुनाव में लगभग एक साल का समय बचा हो, तो क्या सभी चुनावी पंडितों का अनुमान है कि,जनता के दिलों में राज करनें वाले विधायक को फिर ताज पहनाना जनता के लिए कोई बड़ी बात नहीं!

अब भला कौन उनसे मुकाबला करनें आएगा,उनका जादुई तीर जनता के दिलों में उतर गया है उनकी रिकॉर्ड तोड़ जीत तो तय मानी जा रही है उन्हें प्रदेश,सॉरी,जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दे दो उनकी जीत पक्की है! जनता को रिझाने का मंत्र उनके पास है तभी तो उनके चाहने वाले अपनी वोट रूपी “वसीयत” एक बार फिर उनके नाम करनें को तैयार हैं। अब चुनावी पंडितों की भविष्यवाणी भला कभी गलत साबित हुई है जो आगे होगी!

पाठकों मीठलबरा के गोठ…को यहीं विराम देते हैं अगली खबर फिर किसी जन चौपाल से आपकी ख़िदमत में हाजिर होंगे एक नए कलेवर के साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button