बिलासपुर

100 साल के श्री आनंद राम ने जीती कोविड से जंग, बिल्हा कोविड केयर सेंटर में डाॅक्टरों एवं नर्साें के समर्पण भाव से की गई सेवा से अब हैं पूरी तरह स्वस्थ।

100 साल के श्री आनंद राम ने जीती कोविड से जंग
बिल्हा कोविड केयर सेंटर में डाॅक्टरों एवं नर्साें के समर्पण भाव से की गई सेवा से अब हंै पूरी तरह स्वस्थ

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर 21 मई 2021। बिल्हा कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों एवं हेल्थ स्टाफ की संकल्पित टीम अपने सेवा भाव और कोविड के उपचार करने के अनुभव के चलते कई परिवारों को संजीवनी प्रदान कर रही है। चकरभाठा निवासी 100 वर्षीय श्री आनंद राम गंभीर स्थिति में यहां लाए गए थे। उनका आक्सीजन लेवल 89 तक गिर चुका था। शारीरिक रूप से वे बहुत कमजोर हो गए थे।
पांच दिन रहने के उपरांत ही उनके स्वास्थ्य में सुधार आ गया। पांच दिनों में ही उनका आक्सीजन लेवल 96 तक पहुंच गया।

श्री आनंद कहते है कि सेंटर में सभी लोग उनका पूरा ध्यान रखते थे। खाना भी नर्साें ने ही खिलाया। वे कहते है कि इस उम्र में कोरोना से बच पाना संभव नहीं होता है। सभी लोगों के द्वारा की गई सेवा के कारण ही आज मैं ठीक हो पाया। श्री आनंद स्टाफ के सभी लोगों को आर्शीवाद देते नहीं थकते हैं।

कोविड केयर सेंटर के डाॅक्टर कहते हैं कि हम मरीजों के हौसलें पर भी काम करते है। संकल्प शक्ति दृढ़ रखने और उचित ईलाज से रिकवरी की राह आसान हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button