देर रात अवैध रूप से खुदाई कर रहा चैन माउंटेन मशीन,मौके से रहस्यमय ढंग से लापता! जानिए क्या है पूरा मामला।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। खनिज विभाग में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता एक बार फिर सामने आई है।
सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों को मोटी तनख्वाह इस बात की देती है कि वे क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाएं सरकार के खजाने में अवैध खनन और परिवहन मामले में की गई पेनाल्टी से इज़ाफ़ा करें लेकिन हो इसके उलट रहा है अधिकारी अपनी जेब गर्म कर रहे हैं ऐसे सेटिंग वाले मामलों में ध्यान नहीं देते। नहीं तो मजाल है कि खनिज नियमों के विरुद्ध जाकर कोई अवैध खनन और परिवहन कर सके।
लोगों का कहना है कि कोई भी मामला जब सुर्खियों में आ जाता है तो खनिज विभाग अपने दागदार दामन को और गंदा होने से बचाने कार्यवाही के लिए निकलता है।
इस बार मामला मस्तूरी क्षेत्र पचपेड़ी थाना अन्तर्गत बेख़ौफ़ देर रात हो रहे मुरूम के अवैध खनन और परिवहन है। खनन माफिया की सेटिंग की वजह से जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नही किए जाने से खनन माफिया के हौसले बुलंद थे।
जानकारों की मानें तो बिना किसी पंचायत के प्रस्ताव और बिना खनिज विभाग के अनुमति के खनन माफिया खनिज की चोरी कर रहे थे।
लोगों का कहना है कि माफिया के लोग शासकीय भूमि पर अवैध खनन कर रहे थे इस बात की जानकारी युवा कांग्रेस नेता सुनील पटेल और देवेंद्र कृष्णन ने मस्तूरी एसडीएम को दी।
लोगों का कहना है कि जिसके बाद पचपेड़ी पुलिस ने मुरूम से भरे 6 हाइवा को थाने में खड़ी करवा दिया।किन्तु पीछे पीछे धीरे धीरे आ रहे चैन मोंटिन को ठेकेदार ने बड़ी चालाकी से गायब करवा दिया।
जानकारी मिलने के बाद कुम्भकर्णीय नींद से जागे खनिज निरीक्षक की टीम दोपहर बाद पहुँची। मौका स्थल पर हुए बेहिसाब खनन का नाप जोख किया गया।
पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पताईडीह में बीती देर रात अवैध मुरुम खनन में लगे 6 हाइवा एवं 1 चैन माउंटेन को मस्तूरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पटेल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र कृष्णन के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने रात 12 बजे के आसपास ग्राम पताईडीह में पकड़ा था। जिसको डायल 112 को फोन कर मौके पर बुलाया गया एवं उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद डायल 112 की टीम ने अवैध खनन में लगे सभी हाइवा को लेकर पचपेड़ी थाना परिसर में खड़ा करवा दिया। वही चैन माउंटेन को धीरे धीरे आने को बोल सभी थाना लौट गए लेकिन जब सुबह फिर से थाना प्रांगण में रखे गाड़ियों का जायजा लिया गया तब वहां मौके पर सिर्फ 6 हाइवा ही खड़ी थी खुदाई करने वाला चैन माउंटेन मौके पर नही था। वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पेनाल्टी से बचने, सेटिंग के तहत रास्ते से ही ठेकेदार द्वारा उक्त मशीन को ले गया है।
वही दोपहर बाद खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी मौके पर पहूंचे जिन्होंने उक्त खनन हुए स्थान पर नापजोख कर रिपोर्ट तैयार कर उक्त खनन में शामिल सभी हाइवा वाहनों के ऊपर कार्यवाही करते हुए सभी गाड़ियों को थाना परिसर में ही पुलिस अभिरक्षा में रखवा दिया।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन में लगे मौके से गायब चैन माउंटेन पर भी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि खनिज चोरों को एक संदेश पहुँचे कि अवैध काम पर कार्यवाही होती है!
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र के एसडीएम को अवैध खनन और परिवहन को संज्ञान में लेते हुए भी वैधानिक कार्यवाही करना चाहिए।
खनिज विभाग को अवैध परिवहन मामले में परिवहन विभाग को जब्त वाहनों की जानकारी देनी चाहिए।
बहरहाल देर रात हो रहे अवैध उत्तखन में शामिल चैन माउंटिंग मशीन रहस्यमय ढंग से कहाँ गायब हो गया या गायब कर दिया गया इस बात की खोज खबर ली जा रही है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पकड़े गए हाइवा को तब तक ना छोड़ा जाय जब तक चैन माउंटिंग मशीन थाने में ना खड़ी की जाय और उस पर भी कार्यवाही ना हो जाय।