“ड्राई डे” पर दुगनी कीमत में बेच रहा था अवैध शराब…! 80 हजार से अधिक कीमत की शराब जब्त,आरोपी गिरफ्तार।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सरकार जिस दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाती है, उस दिन को ड्राई डे कहते हैं। इस दिन बार, होटल, क्लब, ठेके आदि पर शराब बिक्री नहीं होती है। आज का दिन भी ड्राई डे घोषित है उसके बाद भी चोरी छिपे अवैध रूप से शराब की बिक्री की सूचना पर कोतवाली थाना द्वारा एक बड़ी कार्यवाही कर उच्च अधिकारियों की नजर में अपना नम्बर बढ़ा लिया है।
जिले का आदर्श थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में ड्राई डे पर एक युवक के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने की मुखबिर द्वारा सूचना मिली। उसके बाद आनन फानन में थाना प्रभारी नें वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर छापेमार कार्यवाही कर अवैध शराब का जखीरा जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस नें अपराध क. 490/2022 में अपराध दर्ज कर अवैध शराब के जखीरा को जब्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी युवक 152 लीटर अवैध शराब “ड्राई डे” पर दुगनी कीमत पर बेचने हेतु अपने घर पर रखा था
धारा 342 आबकारी एक्ट के तहत आरोपी विवेक खटिक पिता संतोष खटिक उम्र 22 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास खटिक मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को
देशी मदिरा 436 पाव, अंग्रेजी शराब 329 पाव, बीयर 22 बाटल कुल 152 लीटर
शराब कीमती 83030 रूपये नगदी 700 रूपये सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस नें आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
उपरोक्त छापेमार कार्यवाही टीम में निरीक्षक प्रदीप आर्य, उनि मनीष कांत, आर. 1116 गोकुल जांगडे, आर. 54 प्रेम
सूर्यवंशी, आर. 825 नुरूल कादिर, आर. 661 अजय शर्मा, आर. 118 रंजीत खाण्डे, आर.1184 दीपक केरकेट्टा, आर. 511 मनोज साहू आर. 1094 समर बहादुर सिंह, आर. 1313 ऋषि कुमार, आर. 973 परमेश्वर खैरवार, आर.1183 आशीष कुर्रे, आर. 1098 कमलेश सूर्यवंशी, आर. 1232 विरेंद्र राजपूत,आर. म.आर. 27 सुनीता मंडावी, म.आर. 116 प्रेम कुमारी कुजुर आदि शामिल थे।