बिलासपुर

कटा हुआ पैर किसका, सर और धड़ तलाश रही पुलिस! हत्या की आशंका! क्षेत्र में सनसनी। जाने कहाँ का है मामला।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में लालपुर पोड़ी के पास मौजूद रमचंदा के बियाबान जंगल में एक तालाब के पास प्लास्टिक की थैली में लिपटा हुआ आज एक मानव अंग (कटा हुआ पैर) मिलने से सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने देखा कि तालाब के निकट प्लास्टिक की थैली से पैर का पंजा बाहर दिख रहा है, जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और गोताखोरों की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद हत्यारे नें शव की पहचान छिपाने प्लास्टिक की थैली में पैर को बांधकर तालाब में फेंका होगा, शायद इसी तरह शरीर के अन्य अंगों को भी तालाब में फेंक कर चला गया होगा,जिसे जंगली जानवर बाहर निकाल लाए होंगे, यही वजह है कि खबर मिलते ही पुलिस टीम द्वारा शरीर के अन्य हिस्सों की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह पैर किसी महिला का है, जो देखने पर नीचे तलवे के हिस्से में जला हुआ प्रतीत होता है ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं जला कर तो घटना को अंजाम नहीं दिया गया,फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

घटना स्थल पर एडिशनल एसपी ग्रामीण की उपस्थिति घटना के गंभीर होने की चुगली करता नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस टीम की मौजूदगी में तालाब में जाल डलवा कर शरीर के अन्य अंगों की खोज की जा रही है,वहीं जंगल में भी छानबीन की जा रही है। मुखबिरों को भी एलर्ट कर दिया गया है।

पुलिस इन्वेस्टिगेशन के लिए सबसे बड़ा सवाल… क्या कोई अपराध कारित हुआ है?

कौन सा अपराध?

अपराध किसने कारित किया?

आहत व्यक्ति कौन है?

अपराध कब और कहाँ कारित किया गया?

फिलहाल लोगों द्वारा उम्मीद कि जा रही है कि इस अपराध का इन्वेस्टिगेशन कर रही पुलिस मामले की तह में जाकर सत्य का पता लगाने में सफल होगी क्योंकि अपराधों का इन्वेस्टिगेशन करना पुलिस का काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button