अमेरी में संचालित शिवशक्ति अस्पताल में अप्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा किया जा रहा उपचार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालक को नोटिस जारी।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम नें गुरुवार को शहर के अमेरी में संचालित शिवशक्ति अस्पताल का जायजा लिया।
टीम द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य उपचारया गृह तथा रोग उपचार संबंधी स्थापना अनुज्ञापन अधिनियम 2010 एवम नियम 2013 के तहत निरीक्षण की कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान शिवशक्ति अस्पताल में कमियां पाई गई जो इस प्रकार है,निरीक्षण दल द्वारा शिव शक्ति अस्पताल अमेरी रोड बिलासपुर का निरीक्षण किया गया जहां पर वार्डो में ड्यूटी डॉक्टर कार्यरत होना नहीं पाए गए,और अप्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा चिकित्सा कार्य लिया जाना पाया गया। साथ ही अन्य कमियां भी पाई गई जिसमें सुधार हेतु संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ मनीष श्रीवास्तव,जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ बीके वैष्णव, डॉक्टर श्रीकेश गुप्ता, डॉक्टर सौरव शर्मा, डॉक्टर नीरज मिश्रा, गोपाल ठाकुर इंजीनियर नगर निगम,मौली जैकब,मीडिया अधिकारी नौशाद अहमद उपस्थित रहे।