बिलासपुर

श्री मंगला हॉस्पिटल के निरीक्षण में निरीक्षण दल को मिली ढेर सारी कमियां…15 दिनों में कमियां दूर करनें का निर्देश,तब मिलेगी अनुमति।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। आज दिनांक 10/11/22 को श्री मंगला हॉस्पिटल नेहरू नगर के पंजीयन आवेदन क्रमांक TBILA 86928 दिनांक 1/11/22 को अस्पताल प्रारंभ किया जाना था।

छत्तीसगढ़ राज्य उपचारया गृह तथा रोग उपचार संबंधी स्थापना अनुज्ञापन अधिनियम 2010 एवम नियम 2013 के तहत निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण की कार्यवाही की गई।

निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित कमियां पाई गई जो इस प्रकार है, इनके द्वारा दिए गए पंजीयन आवेदन के अनुसार व्यक्तिगत प्रोपराइटरशिप अंकित किया गया है परंतु इनके दिए गए दस्तावेज में रजिस्टर्ड पार्टनरशिप संलग्न किया गया है, जो विरोधाभास है इस आधार पर पंजीयन आवेदन निरस्त माना जावेगा। ओपीडी एरिया में चिकित्सकों का नाम /योग्यता/ विशेषज्ञता /अस्पताल में दी जाने वाली सेवाएं/ आपातकालीन संपर्क नंबर प्रदर्शित नहीं किया गया है। मरीजों एवं परिजन हेतु ओपीडी एरिया में पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है। ओपीडी एरिया में पृथक पुरुष महिला हेतु प्रसाधन सुविधा पूर्ण उपयोग हेतु नहीं पाया गया ।अस्पताल के ओपीडी ओपीडी/ ओटी प्रसव कक्ष के साफ-सफाई में अभाव पाया गया। बेसमेंट में आपातकालीन चिकित्सा कक्ष बनाया गया है ,जहां पर प्रसाधन की कोई सुविधा नहीं पाई गई ।ओटी की तैयारियां अपूर्ण है। सभी वार्डों में बेड व्यवस्थित नहीं पाए गए। पूरे अस्पताल परिसर में नर्सिंग स्टेशन नहीं पाया गया है। प्रसव कक्ष में उपचार के दिशा निर्देश अनुसार पोस्टर प्रदर्शित नहीं किया गया है। आवेदन के अनुसार चिकित्सक एवं पैरामेडिकल/ नर्सिंग स्टाफ भी नहीं पाए गए। अस्पताल में संधारित किए जाने वाले कोई भी रिकॉर्ड नहीं पाए गए। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था भी नहीं पाया गया ।ऑक्सीजन सप्लाई हेतु सिलेंडर भी नहीं पाया गया। उपरोक्त अनसार बहुत सारी कमियां पाई गई जिसमें संचालक को 15 दिवस के भीतर कमियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं पुनः निरीक्षण के बाद अस्पताल संचालन हेतु योग्य पाए जाने पर ही संचालन की अनुमति दी जावेगी।

निरीक्षण में निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ मनीष श्रीवास्तव, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ बीके वैष्णव, डॉक्टर श्रीकेश गुप्ता, डॉक्टर सौरव शर्मा, डॉक्टर नीरज मिश्रा, गोपाल ठाकुर इंजीनियर नगर निगम,मौली जैकब,मीडिया अधिकारी नौशाद अहमद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button