सात फेरों की नहीं रखा लाज…दिनदहाड़े उतार दिया मौत के घाट।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। थाना- सरकण्डा क्षेत्र में घटित अपराध क्रमांक 840/ 2022 जिला बिलासपुर धारा 302 भादवि हत्या के आरोपी को घटना के चंद घंटों में ही किया गया गिरफ्तार।
चरित्र शंका को लेकर आरोपी द्वारा की गई अपनी पत्नि की नृशंस हत्या।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कांच का बाटल का टुकडा किया गया जप्त।
आरोपी का नाम धनेश धुरी पिता खम्भन धुरी उम्र 26 वर्ष सा० धुरीपारा पौंसरा थाना कोनी हा०मु० लगरा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर।
प्रार्थीया श्रीमति सरस्वती बाई धुरी पति रमेश धुरी उम्र 45 वर्ष सा० लगरा नर्सिग गर्ल्स हास्टल के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर नें इस घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई कि बडी लडकी का विवाह ग्राम धुरीपारा पौंसरा के धनेश धुरी से हुआ था तथा छोटी लडकी ग्राम बरेला तखतपुर तरफ शादी होकर गई है। बाल बच्चा नही होने से बडी लडकी बृहस्पति धुरी एवं दामाद धनेश उसके पास ही रहते थे बीच में धनेश बाहर कमाने खाने गया था जो करीब 02 माह पूर्व वापस आया है तब से पास रह रहा था तथा बीच बीच में अपने घर पौंसरा आना जाना करता था लडकी बृहस्पति एवं दामाद धनेश मजदुरी का काम करते थे। दामाद धनेश लडकी बृहस्पति के चरित्र पर हमेशा शंका कर मारपीट किया करता था दिनांक 23-07-2022 को दोनो काम करने मोपका तरफ गये थे कि दोपहर 03-00 बजे करीब सूचना मिला कि लगरा नर्सिंग गर्ल्स हास्टल के पास तलाब किनारे दामाद धनेश धुरी लडकी बृहस्पति बाई को शराब के बॉटल को फोड़कर बॉटल के उपरी भाग के टुकडे से गर्दन में कई जगह वार कर हत्या करने की नीयत से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है।
तब सूचना पाकर नर्सिंग गर्ल्स हास्टल के पास मोहल्ले वालों के साथ आकर देखी तो इसकी लडकी मृत अवस्था में पड़ी थी लडकी बृहस्पति बाई के गर्दन में चोट लगा था कि सूचना पर मर्ग क्र० 89/22 धारा 174 जा०फौ० कायम कर अपराध क्रमांक 840/22 धारा 302 भादवि की रिपोर्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा उत्तम साहू के द्वारा प्रकरण के आरोपियों के पतासाजी विवेचना हेतु थाने से टीम बनाकर रवाना किया गया। इस दौरान पतासाजी के दौरान मुखबीर सूचना और थाना कोनी के सहयोग से आरोपी धनेश धुरी पिता खम्भन धुरी उम्र 26 वर्षसा० धुरी पारा पौंसरा थाना कोनी हा०मु० लगरा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को घेराबंदी कर कोनी पौसरा से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया एवं आरोपी के निशानदेही पर घटना स्थल पर फेका गया, घटना में प्रयुक्त शराब के बाटल का धारदार टुकडा जप्त कर आरोपी को विधिवत् दिनांक 23/07/22 के 19 / 30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में-निरी. उत्तम साहू, निरी. सुखनंदन पटेल थाना प्रभारी कोनी,उनि बी.आर.सिन्हा, उनि मनोज पटेल,उनि अशोक कुमार दुबे, सउनि रमेश साहू,, प्र०आर० 384 कमल साहू, प्र0आर0 151 अरविन्द सिंह, आर1306 विजेन्द्र रात्रे, आर 247 गोवर्धन शर्मा, आर 1400 भागवत चंद्राकर, 509 मनीष बालमिकी म0आर0 1303 जिज्ञासा कौशिक,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।