जुआ फड़ में पुलिस की दबिश…चार आरोपी गिरफ्तार।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली अपराध क्रमांक 403/2022 जुआ खेलने वालों पर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही।
04 आरोपी गिरफ्तार
जुमला नगदी 3750/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त
जिला बिलासपर (छ.ग.)
धारा 13 जुआ एक्ट
विवरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली के मार्ग दर्शन पर थाना
सिटी कोतवाली क्षेत्र में जुआ खेलने वालों पर निगाह रखी जा रही थी।
इसी दौरान आज दिनांक 19/10/2022 को सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ को साथ लेकर तेलीपारा दरबार लॉज के पास जाकर रेड किया।
जो जुआडियान (01) जगदेव महराज पिता स्व. राम लाल महराज उम्र 60 साल
निवासी तेलीपारा भारत बैग के सामने थाना कोतवाली (02) शुभम पाण्डे पिता संजय पाण्डे उम्र 27 साल निवासी दरबार लॉज के पास तेलीपारा थाना कोतवाली (03) लोकू कौशिक पिता स्व. संतराम कौशिक उम्र 43 साल निवासी चांटीडीह बंधु काम्पलेक्स के पीछे थाना सरकंडा, बिलासपुर (04) आशु रजक पिता रवि रजक उम्र 21 साल निवासी दरबार लॉज के पास तेलीपारा थाना कोतवाली, जिला बिलासपुर का जुआ खेलते मिले जिसके कब्जे से मौके पर जुमला रकम 3750/- रूपये तथा 52 पत्ती
ताश मिले जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा किया। इन पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।