बिलासपुर

“सिरगिट्टी पत्रकार संघ” का हुआ गठन, सर्वसम्मति से कृपा शंकर बने अध्यक्ष तो नासिर बनाए गए सचिव।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर /बिलासपुर सिरगिट्टी व तिफरा क्षेत्र के पत्रकारों ने एक जुट होकर “सिरगिट्टी पत्रकार संघ” का गठन किया है जिसमे प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित न्यूज पोर्टल के पत्रकार सम्मिलित है। “सिरगिट्टी पत्रकार संघ” का उद्देश्य पत्रकार हित व क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों सहित आम जनता की समस्याओं को खबरों के माध्यम से उजागर कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाना है, जिससे क्षेत्र का उचित विकास संभव हो सके साथ ही सामाजिक उत्थान में अपनी सहभागिता दिखाते हुए रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होना है।

संगठन के सभी पत्रकारों ने सर्व सम्मति से सिरगिट्टी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर कृपा शंकर शर्मा को नियुक्त किया है,साथ ही सचिव पद पर मोहम्मद नासिर की नियुक्ति हुई है,संगठन के उपाध्यक्ष पद पर संतोष साहू, कन्हैया कौशिक,गौतम बलबोन्द्रे व संजीव सिंह को नियुक्त किया गया है। कोषाध्यक्ष के पद पर मनीष पाल की नियुक्ति हुई। साथ ही सह सचिव के पद प्रभात राय की नियुक्ति की गई है। संस्थापक सदस्य के रूप में संगठन के दिशा निर्देश के लिए दिलीप यादव व श्याम पाठक सहित नागेंद्र मिश्रा की नियुक्ति हुई है।

सिरगिट्टी क्षेत्र में ” सिरगिट्टी पत्रकार संघ ” के गठन पर क्षेत्र के आम नागरिकों में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button