अनुकंपा नियुक्ति के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर 06 मई 2022/जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा श्री कपूरचंद भरद्वाज और श्री पीयूष कांत लाश्कर की अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है।
इन दोनों आवेदकों के संबंध में यदि किसी को दावा,आपत्ति या शिकायत हो तो वे एक सप्ताह के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपना लिखित दावा प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत कर सकते है।
गौरतलब है कि श्री कपूर चंद भरद्वाज के पिता स्व. श्याम मनोहर भरद्वाज बिलासपुर तहसील के प्राथमिक शाला भरवीडीह पदस्थ थे तथा श्री पीयूष कांत लाश्कर के पिता स्व. रामेश्वर प्रसाद लाश्कर विकासखण्ड कोटा के भेड़ीमुड़ा में पदस्थ थे।
लिखित स्वरूप में शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का पता कमरा नंबर 25, पुराना कंपोजिट बिल्डिंग में किया जा सकता है।
जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ त्वरित निराकरण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा यह प्रक्रिया अपनाई गई है ताकि बाद में किसी प्रकार की विवाद की स्थिति निर्मित न हो।