बिलासपुर

आशीर्वाद पैनल का पत्रकार परिचय सम्मेलन समारोह सम्पन्न…..वरिष्ठ पत्रकार हुए शामिल…प्रत्याशियों को दिया जीत का आशीर्वाद।

खासखबर खबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव के मद्देनजर यस पैलेस में आशीर्वाद पैनल द्वारा पत्रकार सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शामिल होने वरिष्ठ पत्रकार सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

वरिष्ठ पत्रकारों नें आशीर्वाद पैनल के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल दुबे,श्री हबीब मेमन,श्री राधाकृष्ण,श्री सुनील शर्मा,श्री विनोद ठाकुर, श्री विकास चौबे सहित उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों नें कहा कि बिलासपुर प्रेस क्लब पदाधिकारियों द्वारा चुनाव जीतने के लिए हर चुनाव से पूर्व प्रेस क्लब में गैर पत्रकारों के नाम जोड़कर प्रेस क्लब की सदस्यता दी जाती है और इन्हीं गैर पत्रकारों की वजह से पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए सवालों से पत्रकारों को शर्मिंदा होना पड़ता है।

उनका कहना था कि बिलासपुर प्रेस क्लब में चुनाव परिणाम आने के बाद जो भी होगा वो क्लब के सभी सदस्यों की जानकारी व उनकी सहमति से होगा।

आशीर्वाद पैनल के पदाधिकारियों का कहना था कि यह तभी संभव होगा जब आप सभी इस चुनाव में आशीर्वाद पैनल के पक्ष में मतदान कर सेवा का अवसर देंगे।
उक्त बातें आशीर्वाद पैनल के उम्मीदवारों ने गुरुवार को यस पैलेस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन समारोह के दौरान कही।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनीष शर्मा ने कहा कि आशीर्वाद पैनल के सारे उम्मीदवार काफी पुराने और आप सबके बीच के ही हैं। जो आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने आशीर्वाद पैनल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आप सबकी उम्मीदों पर आशीर्वाद पैनल शत प्रतिशत खरा उतरेगा।

आशीर्वाद पैनल से सचिव पद के उम्मीदवार इरशाद अली ने भरे मंच से स्पष्ट किया कि पत्रकार साथियों को जमीन व भवन आबंटित करने का कार्य सिर्फ और सिर्फ गृह निर्माण सहकारी समिति का है। राज्य शासन ने इस कार्य की जिम्मेदारी समितियों को सौंपी है,ना कि प्रेस क्लब को। अगर हम चुनकर आये तो राज्य सरकार से पत्रकार साथियों के लिए दमदारी से भूखंड मांग की जारी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करेंगे।इतना ही नहीं, बल्कि सरकार से भूखंड प्राप्त होने पर गृह निर्माण सहकारी समिति से समन्वय स्थापित कर योग्य,वरिष्ठ एवं वंचितों को प्राथमिकता से दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

पैनल द्वारा क्लब के सभी फैसले एक-एक सदस्य की जानकारी व सहमति से लिया जाना ही इस बात का प्रमाण होगा कि प्रेस क्लब में आशीर्वाद पैनल के कुछ पदाधिकारी नहीं, बल्कि प्रत्येक सदस्य “पदाधिकारी“ होंगे। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल दुबे, श्री विकास चौबे, श्री सुनील शर्मा, श्री हबीब मेमन, श्री बलदेव सिह,श्री राधा कृष्ण ने संबोधित किया।

इस दौरान आशीर्वाद पैनल की ओर से अध्यक्ष मनीष शर्मा,उपाध्यक्ष अमित मिश्रा,सचिव इरशाद अली, कोषाध्यक्ष देवदत्त तिवारी, सहसचिव भूपेश ओझा व कार्यकारिणी सदस्य नीरज शर्मा नें आमंत्रित पत्रकार साथियों से आशीर्वाद पैनल को विजयी बनाने अपील की।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार,सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button