Uncategorizedबिलासपुर
थानेदार का सूचना तंत्र फेल…एन्टी क्राईम एन्ड साइबर यूनिट नें होटल में दबिश दे,जुआ खेल रहे जुआड़ियों को पकड़ा।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।
दिनांक 15/10/2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिरगिट्टी क्षेत्रान्तर्गत स्थित पैट्रिशियन होटल के मोतीमहल रेस्टॉरेंट के हाल में जुआ हो रहा है। उक्त सूचना पर एंटी क्राईम एन्ड साइबर यूनिट (एसीसीयू) टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई।
आरोपी गण
1. हेमंत साहू पिता राजेश साहू उम्र 32 साल निवासी सरकंडा
2. अंकित जायसवाल पिता पवन जायसवाल उम्र 31 साल करबला
3. अजित त्रिवेदी पिता जितेंद्र त्रिवेदी उम्र 31 निवासी करबला
4. अनिकेत केरकेट्टा पिता प्रकाश केरकेट्टा उम्र 24 साल निवासी देवी नगर
5. लक्ष्मण धुरी पिता रामलाल धुरी उम्र 33 साल निवासी सरकंडा के कब्जे से नगदी रकम 27,900 रुपये बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिरगिट्टी के सुपुर्द किया गया।