धारदार हथियार सहित एक युवक गिरफ्तार…पुलिस की तत्परता से आमजनता में पुलिस के प्रति जागा विश्वास।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। किसी भी अपराध के घटित होने से पहले आरोपी तक पहुँचना पुलिस के लिए कठिन कार्य है, वह भी तब जब किसी अपराधी या आरोपी द्वारा सरेआम किसी धारदार हथियार को लहराते हुए दिखलाते हुए आम लोगों को भयभीत किया जा रहा हो।
इस मामले में सरकंडा पुलिस नें त्वरित कार्यवाही करते हुए ना केवल समय पर मौके पहुंची बल्कि आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर अपनी ड्यूटी निभाते हुए आमजनता में पुलिस के प्रति विश्वास जगाया है।
मामला सरकंडा थाने का है थाना सरकंडा के प्रभारी उत्तम कुमार साहू को सूचना मिली कि बंगाली पारा गली नंबर 5 में समृद्ध पांडे उर्फ भोलू पांडे नामक व्यक्ति अपने पास धारदार चाकू रख रखा हुआ है जिससे आम जनता भयभीत हो रही है की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी समृद्ध उर्फ भोलू पांडे पिता राम नाथ पांडे उम्र 28 साल निवासी बंगाली पारा सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 01 नग धारदार चाकू जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है।