बाल संप्रेक्षण गृह से फरार युवक की निर्मम हत्या! पुलिस जुटी कातिल की तलाश में।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। ऐसा लगता है कि अपराधियों के मन में पुलिस की वर्दी का ख़ौफ नहीं रहा शायद इसलिए बिलासपुर में अपराधों का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है। हत्या, लूट, डकैती, चोरी और मर्डर जैसे अपराध हो रहे हैं जिससे आम जनता में भयव्याप्त है। पुलिस महकमे के प्रमुख अधिकारियों के कार्यालय से महज 5 किलोमीटर के दायरे में हत्या जैसे सनसनीखेज अपराध का घटित होना कई सवाल खड़े करता है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना अंतर्गत चिंगराज पारा से शनिचरी रपटा रोड में अमरैया चौक के पास आज सुबह नदी में लाश तैरने की सूचना सरकंडा पुलिस को मिली। मृतक के पिता रामप्रसाद साहू ने घटनास्थल में पुलिस को बताया कि राहुल साहू पढ़ाई छोड़ चुका है और मजदूरी का काम करता था। करीबन 5 से 6 माह पहले दुर्ग पुलिस ने उसे चोरी के मामले में पकड़ा था। उस वक्त राहुल की उम्र 18 वर्ष नही हुई थी। लिहाजा उसे दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था। वहां से राहुल फरार हो गया था।
वहीं हत्या के बाद पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
फिलहाल ,हत्या किसने की,हत्या की वजह क्या थी,फरार राहुल कब से छुपकर रह रहा था इन्हीं सवालों को लेकर पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है उम्मीद है कि शीघ्र ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे और वजह भी!