शराबी चाचा की हरकत से परेशान भतीजे नें, दिनदहाड़े धारदार हथियार से चाचा पर किया जानलेवा हमला…और हुआ फरार… पुलिस नें आरोपी को किया गिरफ्तार।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। शराबी चाचा की हरकत से परेशान भतीजे नें दिनदहाड़े धारदार हथियार से चाचा पर किया तबातोड़ हमला और फरार हो गया। पुलिस नें कुछ घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामला थाना सिविल लाइन बिलासपुर अंतर्गत आज दोपहर लगभग 1:00 बजे के आसपास मंगला निवासी संतोष पटेल पिता नर्मदा पटेल उम्र 45 वर्ष सब्जी बेचकर सायकल से कुदुदंड तुलजा भवानी मंदिर के पास पहुंचा था तभी कोई व्यक्ति पीछे से आकर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे संतोष पटेल घायल हो गया,और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
आनन फानन में घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर सिविल लाइन पुलिस घटना स्थल पर पहुँची। आहत संतोष पटेल जो घटना स्थल पर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था को एम्बुलेंस की माध्यम से तत्काल सिम्स अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया।
आरोपी
दिनदहाड़े घटना होने एवं अज्ञात आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाना पुलिस के लिए एक चुनौती थी।
हालांकि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा निर्देशित किया गया कि फरार आरोपी को हरहाल में तत्काल गिरफ्तार कर मामला से पर्दा उठाना जरूरी है तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, csp एवं csp के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में थाना स्टॉप के साथ घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर संदेही, वारदात में घायल संतोष पटेल का भतीजा लव कुमार पटेल के रूप में पहचान होने पर संदेही का पता तलाश किया गया जो घटना के 4 घण्टे बाद संदेही लव कुमार पटेल पिता रामराज पटेल उम्र 24 वर्ष को सकरी इलाके से पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना करना कबूल किया।
आरोपी ने बताया कि घायल संतोष पटेल शराब पीकर हमेशा मेरे घर परिवार वालो को गाली गलौज देता था ,कल रात में भी गाली गलौज किया था, तथा आज सुबह भी गाली गलौज कर सब्जी बेचने गया था। तब परेशान होकर उसका जीभ को काटूंगा कहकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया हूँ बताया ,आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
बहरहाल पुलिस नें जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन सवाल यह कि शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट करने की वजह से परेशान एक युवक को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा,वहीं शराबी की हरकत नें उसे मौत के मुंह पर ला खड़ा किया। उपरोक्त घटना के लिए जिम्मेदार कौन?