बिलासपुर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास के सचिव राजेश राणा ने भरनी का दौरा कर किया विकास कार्यों का निरीक्षण…शेष आवास को भी जल्द पूर्ण करनें का निर्देश…बन रहे ग्रामीण आवासों का किश्त जारी करने के दिए निर्देश।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास के सचिव राजेश राणा ने भरनी का दौरा कर किया विकास कार्यों का निरीक्षण…शेष आवास को भी जल्द पूर्ण करनें का निर्देश…बन रहे ग्रामीण आवासों का किश्त जारी करने के निर्देश

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर, 10 मई 2024/पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश राणा ने आज तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम भरनी का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में बन रहे प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई, प्रधानमंत्री आवास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें हरसंभव मदद करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान सहित विभागीय अधिकारी इस दौरान साथ थे।

जिला पंचायत सीईओ नें बताया कि जनपद पंचायत तखतपुर में GANY (ग्रामीण आवास न्याय योजना)-
हितग्राही बरखा बाई
ग्राम पंचायत – परसाकांपा निवासी
ये पूर्व में पलायन कर गईं थीं। इन्हें आवास के महत्व बतलाते हुए इनकी वापसी कराया गया है और इनके बहुत दिनों से लंबित आवास को पुनः प्रारंभ कराया गया।

सचिव राणा ने अब तक की कार्यप्रगति की जानकारी लेकर इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत भरनी में 113 हितग्राहियों के आवास निर्माण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष 8 आवास को भी जल्द पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

उन्होंने आवास हितग्राही अरविन्द अवस्थी, दिनेश अवस्थी एवं जनक नंदिनी के बनाये जा रहे आवास निर्माण का भी अवलोकन किया एवं गुणवत्ता की जांच की। इन हितग्राहियों की किश्त जल्द रिलिज करने के निर्देश दिए। मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को चार किश्तों में 1 लाख 20 हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button