स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक,हुई राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में आज मासिक बैठक का आयोजन किया गया । उक्त मासिक बैठक में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।प्रमुख प्रमुख रूप से मलेरिया, कुष्ठ ,टीबी, कोविड टीकाकरण, गर्भवती माताओं एवं शिशु का टीकाकरण ,हमर लैब, चिरायु स्वास्थ्य कार्यक्रम, हाट बाजार, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से संबंधित कार्यक्रम, दवाइयों की उपलब्धता आदि की समीक्षा की गई। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी कार्यक्रमों की प्रगति हेतु निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में डॉ अनिल श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष श्रीवास्तव जिला परिवार कल्याण एवं जिला मलेरिया अधिकारी ,डॉ बीके वैष्णव जिला सर्विलेंस अधिकारी, सुश्री पीयूली मजूमदार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, ताहिर शेख राजेश पटेल, डॉक्टर हमित कश्यप, डॉ अनुपम नाहक सहित जिला स्तर के सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सलाहकार, डॉक्टर निखिलेश गुप्ता बीएमओ कोटा, डॉक्टर सुनील हंसराज बीएमओ तखतपुर व विकासखंड के खंड के चिकित्सक एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।