बिलासपुर

फदहाखार में फैला दस्त…रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की मौके पर पहुँची टीम, लगाया शिविर, प्रभावित परिवार को दवा और ओआरएस का वितरण।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड 46 नयापारा गणेश नगर फदहाखार में फैले दस्त के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की मौके पर पहुँची।

बिलासपुर, दिनांक 13/10/22 फदहाखार में
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन बिलासपुर अंतर्गत शहरी क्षेत्र बिलासपुर में वार्ड के 46 नयापारा गणेश नगर
प्राप्त शिकायत अनुसार दस्त के मरीजों के उपचार एवं समुदाय में रोकथाम हेतु शहरी मितानिन एवं ए.एन.एम. के द्वारा घर-घर सर्वे कर प्रभावित परिवारों को रोकथाम हेतु मूलभूत दवाईयों एवं ओ.आर.एस.का वितरण किया गया तथा जन जागरूकता हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।

प्रभावित क्षेत्र में नगर निगम से समन्वय कर स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का आवश्यक इलाज एवं दवा मुहैया कराई जा रही है तथा दूषित जल की जांच हेतु सिम्स मेडिकल कॉलेज में सेम्पल भेजा गया है।

शिविर के दौरान डॉ. बी. के. वैष्णव, नोडल अधिकारी आई.डी.एस.पी., डॉ. टारजन आदिले. शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कहकशा फिरदौस, चिकित्साधिकारी एवं समस्त चिकित्कीय दल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button