बिलासपुर

पुलिस से पहचान छिपाने मुंडवाया सर…बाल और माल दोनों गए…हो गई पहचान!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर।वो कहते हैं ना कि पुलिस जब अपने में आ जाती है तो आरोपी को पाताल से भी ढूंढ लेती है।सिरगिट्टी पुलिस नें कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। और चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है हालांकि सिरगिट्टी पुलिस को इस मामले को क्रेक करनें में दो माह लग गए।

सिरगिट्टी पुलिस नें गिरफ्तार आरोपी से नगदी रकम 20000 रुपए एवं 02 नग मोबाइल कीमती ₹50000 जप्त किया है।

आरोपी बस स्टैंड तिफरा से यात्रियों के किराए का 56500 रुपए व मोबाइल चोरी कर फरार था। आरोपी पुलिस से छिपकर अंबिकापुर में सर मुड़वाकर पहचान छिपा कर काम कर रहा था।

पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम राजा सागर पिता सतानंद सागर ग्राम कुसमा थाना जरहागांव जिला मुंगेली का होना बतलाया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी तुलसीदास सोनी पिता स्वर्गीय श्याम सोनी उम्र 47 वर्ष निवासी अभिलाषा परिसर तिफरा द्वारा दिनांक 14.10.21 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रितिका सवारी बस जो जोंधरा से सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के मध्य चलती है जिसका क्लीनर शिव उर्फ रवि उर्फ राजा सागर पिता सतानंद सागर ग्राम कुसमा द्वारा दिनांक 07.10.2021 को हाईटेक बस स्टैंड तिफरा बिलासपुर मे वाहन की सफाई दौरान राजा सागर द्वारा सवारी किराए का पैसा ₹56500 व एक नग मोबाइल चोरी कर ले गया जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा फरार आरोपी राजा सागर की गिरफ्तारी हेतु तकनिकी साक्ष्य के आधार पर पुनः टीम बनाकर पतासाजी का निर्देश दिया गया।

मामले में विश्वस्त मुखबिर लगाया गया। आरोपी जो काफी शातीर था और घटना कारित कर अपने घर ना जा कर अम्बिकापुर भाग गया था जहां एक दूसरे बस में क्लीनर के रूप में कार्य कर रहा था और पहचान छुपाने के लिए गंजा हो गया था तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी के छिपे होने की संभावना के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस की टीम अंबिकापुर पहुचकर आरोपी को वहां से हिरासत में ले कर बिलासपुर आयी जहा आरोपी के कब्जे से 20000 रुपये नगद तथा चोरी के पैसे से खरीदे गए 20000 रुपये की मोबाईल फोन की जप्ती की सहित प्रार्थी की चोरी की गई मोबाईल भी जप्त की गई ।

आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेज दिया गया। प्रकरण की उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिरगिट्टी, प्रधान आरक्षक, आरक्षक,महिला आरक्षक की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button