पालक संघ की बैठक में लिया गया निर्णय… यदि समस्या का शीघ्र निदान नहीं हुआ तो… अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे पालक!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। आज दिनांक 27/6/2021 दिन रविवार को माडर्न एजुकेशन अकादमी सरकंडा पालक संघ की स्कूल की नीतियो के खिलाफ बैठक हुई। बैठक मे सभी पालको द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हमारी समस्या का प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द अगर निदान नही किया गया तो हम सब समय आने पर भूख हड़ताल, अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए विवश है।
9 /6/2021 को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, कलेक्टर महोदय द्वारा जांच अधीकारी स्कूल भेजे गए थे, जिसमे मुख्य कमिया पाई गई थी पर आज तक कोई कार्रवाई नही हुई और इसलिए अब स्कूल प्रबंधन न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना करते हुए हमारे बच्चो को online class से बाहर कर दिया है।
हमारी समस्या-
1. सत्र 2019 – 2020 की पालको को कोरोना के नाम पर अकंसूची नही दी गई है।
2. सत्र 2020-2021 का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नही किया गया है।
3.सत्र 2020 -2021 मे माननीय न्यायालय का आदेश था कि मदवार फीस को सूचित कर सिर्फ ट्यूशन फीस लिया जाए पर अभी भी पूरी फीस ली जा रही है जिसकी शिकायत भी की गई पर कोई कार्रवाई नही हुई।
4.फीस नियामक समिति का गठन किया गया है स्कूल द्वारा जिसकी जानकारी पालको को नही दि गई और अपने ही स्कूल के करमचारियो को पालक समिती का सदस्य बना दिया गया है।
5.अप्रेल 2020 -2021 मे स्कूल द्वारा online class ली जा रही पर हमारे बच्चो को online class से बाहर कर दिया गया है जो कि उच्चतम न्यायालय के आदेश की भी खुली अवहेलना है।
6 .स्कूल प्रबंधन द्वारा kyc के रूप मे दबाव पूर्वक फार्म भरवाया जा रहा और इसके लिए 700 रूपये वसूले जा रहे है ।
7.शिक्षा सत्र 2021-2022 मे हमारे बच्चे स्कूल नही जा रहे फिर भी टाई ,बेल्ट, डायरी आई डी कार्ड के नाम से अलग से पैसा वसूला जा रहा, अन्यथा online class जोइन न कराने की खुली धमकी दि जा रही है ।
जिला प्रशासन, छग सरकार, और माननीय राज्यपाल महोदय आप सभी से हम पालक न्याय की अपील करते है ।
सभी पालक गण
माडर्न एजुकेशन अकादमी सरकंडा बिलासपुर।