चोरीछिपे खेल रहे थे जुआ…पुलिस नें फड़ में ही जुआरियों को धर दबोचा!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। द्युत क्रीड़ा अर्थात जुआ मतलब गैम्बलिंग दीपावली के त्योहार के समय ज्यादातर खेले जाने वाला एक सामाजिक बुराई का खेल है। ऐसे में लोग चोरी छिपे रुपए पैसे से हारजीत “जुआ” खेलने का काम करते हैं। यह आम आदमी द्वारा किया जाने वाला एक प्रचलित अपराध है। जुआ खेलने का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से धन अर्जित करना है। इस अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस के अपने सूचना तंत्र अर्थात मुखबिर होते हैं जो समय समय पर पुलिस को ऐसी गतिविधियों की सूचना देकर मदद करते हैं इन्हें जासूस;भेदिया;छिप कर टोह लेने वाला भी कहा जाता है। इनकी सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुचाई जाती है फिर उनके मार्गदर्शन में पुलिस इन जुआरियों पर कार्यवाही करती है।
कल रात सरकंडा पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर जुए की फड़ पर जीत हार पर दांव लगा रहे जुआरियों पर रेड की कार्यवाही की।
पुलिस नें हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते 7आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्य के साथ गिरफ्तार किया।
जुआ खेलने के अपराधों में इन्वेस्टिगेशन हेतु पुलिस को तलाशी लेने सहित बहुत सी शक्तियां प्राप्त है आरोपियों के कब्जे से साक्ष्य के रूप में एक बड़ी रकम 11,120 रुपए नगद व 52 पत्ती ताश की जब्त किया गया।
पुलिस नें आरोपियों द्वारा ताश खेले जाने वाले स्थान घटना स्थल पानी टंकी के नीचे सूर्या चौक चिंगराजपारा बिलासपुर बताया है।
नाम आरोपीगण
1 गौतम डिंडा पिता स्वर्गीय पंकज कुमार डिंडा उम्र 39 वर्ष निवासी देवनंदन नगर फेस 1
2 लक्ष्मी राठौर पिता बलराम राठौर उम्र 34 वर्ष निवासी गुलाब नगर पेट्रोल टंकी के पीछे सरकंडा
3 दीपक कुमार गंधर्व पिता दुलार सिंह गंधर्व उम्र 45 वर्ष निवासी टीडीआर के पेट्रोल पंप के पास सरकंडा
4 भारत राम सूर्यवंशी पिता राजाराम उम्र 50 साल निवासी सूर्य विहार लिंगियाडीह
5 कुलदीप सिंह पिता नंद कुमार सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पौसरा थाना कोनी
6 कल्लू यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 28 वर्ष निवासी अपोलो के सामने लिंगियाडीह
7 आर्यन सिंह पिता स्वर्गीय एकादशी सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी गीतांजलि सिटी फेस 2 सरकंडा
पुलिस थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल एवम नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में सरकंडा पुलिस के टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर पानी टंकी के नीचे सूर्या चौक चिंगराजपारा में घेराबंदी कर अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते कुल 7 आरोपियों को गिरिफ्तार किया है जिनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक विकास सेंगर, प्रमोद सिंह आरक्षक अविनाश कश्यप,राहुल सिंह, तदबीर सिंह,मनीष वाल्मिकी, अरविंद अनंत,गोवर्धन शर्मा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।