बिलासपुर

मोमबत्ती की लौ पर “दांव” लगाना पड़ा भारी…मुखबिर की सूचना पर पुलिस नें की गिरफ्तारी।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। दीपावली का त्योहार नजदीक है ऐसे में लोग हारजीत का खेल “जुआ” खेलने का काम करते हैं यह आम आदमी द्वारा किया जाने वाला एक प्रचलित अपराध है। जुआ खेलने का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से धन अर्जित करना है। इस अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस के अपने सूचना तंत्र अर्थात मुखबिर होते हैं जो समय समय पर पुलिस को ऐसी गतिविधियों की सूचना देकर मदद करते हैं इन्हें जासूस;भेदिया; छिप कर टोह लेने वाला भी कहा जाता है। इनकी सूचना के माध्यम से पुलिस इन जुआरियों पर कार्यवाही करती है।

थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर में धारा – 13(क) जुआ एक्ट के तहत पुलिस द्वारा जुए की फड़ पर रेड कर कार्यवाही की गई है।

पुलिस नें हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते कुल 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 4900 रुपए नगद 52 पत्ती ताश,मोमबत्ती माचिस व बोरीपट्टी जप्त किया गया है।

पुलिस द्वारा घटना स्थल पताई डीह अडबंधा खार बताया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपीगण के नाम इस प्रकार है।
1 आशू यादव पिता लाबेड यादव उम्र 57 वर्ष निवासी पताई डीह थाना पचपेड़ी
2 गंगा प्रसाद यादव पिता ही रावण यादव उम्र 29 वर्ष निवासी पताई डीह थाना पचपेड़ी
3 गंगाराम यादव पिता जुड़ावन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पताईडीह थाना पचपेड़ी

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पचपेड़ी पुलिस की टीम द्वारा बीती रात्रि मुखबिर सूचना पर अडबंधा खार के पास ग्राम पताईडीह में घेराबंदी कर अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते कुल 3 आरोपियों को गिरिफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज प्रधान आरक्षक आरक्षक रामबहोर सिन्हा, तेज रात्रे आर. शिव बंजारे हरिशंकर चंद्रा छत्रपाल डहरिया प्रेम शंकर अरुण लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button