राष्ट्रीय एकता शिविर में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर लौटे विभांशु एवं अंकित

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। एन वाय पी द्वारा दीरांग जिला अरूणांचल प्रदेश में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का समापन 30 मई को हुआ।
जिसके बाद छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे डी पी विप्र महाविद्यालय के छात्र अंकित चंद्रा और विभांशु अवस्थी तीन दिवस की यात्रा पूर्ण कर बिलासपुर पहुंचें। इस अवसर पर डी पी विप्र महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ एम एस तंबोली रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहे साथ ही रा .से .यो .कार्यक्रम अधिकारी प्रो युपेश कुमार, आशीर्वाद पैनल से उमेश चंद्रा,निखिल सिंह, रितिक, राज शर्मा,आकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
डीपी विप्र महाविद्यालय प्रशासन समिति के सम्मानीय अध्यक्ष श्री अनुराग शुक्ला, वरिष्ठ सदस्य सम्माननीय श्री राजकुमार अग्रवाल, प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला, एलुमनी कमेटी अध्यक्ष श्री अविनाश शेट्टी, डॉ मनीष तिवारी, डॉ संजय तिवारी, डॉक्टर के के शर्मा, प्रोफ़ेसर ए श्री राम, डॉ आभा तिवारी, प्रोफ़ेसर
किरण दुबे,प्रोफेसर रीना ताम्रकार, प्रोफ़ेसर रूपेंद्र शर्मा श्री सगराम चंद्रवंशी, आशीर्वाद पैनल चित्रकांत नीरडवार, विकास सिंह, रवि सिंह, बृजेश बोले, दुर्गेश वर्मा, अरुण नथानी,उमेश साहू,मनीष मिश्रा, समर्थ मिरानी ,गवेद्र कोसले, अखिलेश साहू,उमेश कुमार, निखिल सिंह, हेमराज, रितिक, संतोष,जानू,, अनुपम, रीना यादव, प्रतिभा साहू, गौरी, संध्या साहू, बनिता, अन्नपूर्णा, आयुषी, कल्याणी, हेल्थियन एवं महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।