देर रात मोटरसाइकिल से फिसल कर गिरना, युवक को पड़ा महंगा…जाने फिर क्या,क्या हुआ उसके साथ!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। एक युवक अपने दोस्त को मोटरसाइकिल से घर छोड़कर वापस लौटते समय कीचड़युक्त सड़क पर फिसल कर गिर जाता है और बेहोश हो जाता कुछ घंटे बाद जब उसे होश आता है तो वह देखता है कि उसकी मोटरसाइकिल,जेब में रखा मोबाइल और पर्स कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। वह थाने में रिपोर्ट लिखाता है और आखिरकार तीन महीने तेईस दिन बाद पुलिस कि इन्वेस्टिगेशन से वह आरोपी पकड़ा जाता है।
मामला इस प्रकार है प्रार्थी प्रशांत वर्मा दिनांक 16.06.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त विजय को उसके गांव अमेरी, दिनांक 15.06.2022 के रात्रि 11:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्रो सिल्वर रंग क्रमांक सीजी 10 EH 6193 से छोड़ने गया था, वापस अपने मोटरसाइकिल से आते समय अमेरी चौक के पास बारिश के पानी में कीचड़युक्त रोड में फिसल कर गिर जाने से बेहोश हो गया, दूसरे दिन सुबह 6:00 बजे होश आया तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल एवं जेब में रखे उसके विवो कंपनी का मोबाइल एवं पर्स जिसमे 1500/- रूपये थे,जो नहीं था। उसने कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट थाना सिविल लाइन में लिखाई गई। अपराध क्रमांक 648/ 2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।
इस घटना की सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्रीमती मंजू लता बाज को दी गई थी।
मामले में अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त होने से,आदेश के परिपालन में थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेश तिवारी के नेतृत्व में विवेचक के साथ टीम तैयार कर आरोपी की पता तलाश जा रही थी,जो पता तलाश पर सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदेह के आधार पर संदेही भुदेश उर्फ दद्दू यादव पिता दिनेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 2 विष्णु नगर कुदुदंड थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को पकडकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 01 नग मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो एवं एक नग विवो कंपनी का मोबाइल को जप्त किया गया है।
आरोपी को आज दिनांक को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, उप निरीक्षक रमेश पटेल, आरक्षक सरफराज खान, राजेश नारंग, देवेंद्र दुबे, विकास यादव, एवम् ACCU के आरक्षक विकास राम की अहम भूमिका रही।